

Koderma News :कोडरमा में शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी फैल गई, जब जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं को लेकर नालंदा टूर पर जा रही एक स्कूल बस कोडरमा घाटी स्थित लठवईया मंदिर के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जा गिरी। बस के गिरते ही चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस में कई छात्राएं सवार थीं, जिनमें से 31 घायल हो गईं। हादसे की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुँचे और बचाव कार्य शुरू कराया।
सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे और सभी घायल छात्राओं को तुरंत कोडरमा सदर अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने तुरंत इलाज शुरू किया और गंभीर रूप से घायल छात्राओं को विशेष निगरानी में रखा गया है। अस्पताल परिसर में छात्रों और शिक्षकों की भीड़ लग गई, वहीं कई अभिभावक भी जल्दबाजी में अपने बच्चों की जानकारी लेने पहुँचे। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायल छात्राओं का उपचार जारी है और अधिकांश की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
उधर हादसे की जानकारी मिलते ही कोडरमा उपायुक्त ऋतुराज, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शालिनी गुप्ता समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता अस्पताल पहुँचे। अधिकारियों ने इलाज की व्यवस्था का जायज़ा लिया और चिकित्सा टीम को बेहतर व जल्द उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए। घटना से पूरे जिले में चिंता का माहौल है, जबकि प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी छात्राएं डॉक्टरों की निगरानी में हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।









