Skip to content
Koderma News
Koderma News

Koderma News : डीवीसी केटीपीएस बॉझेडीह में ऐक्टू–एटक की संयुक्त बैठक सम्पन्न, 26 नवंबर को विरोध प्रदर्शन का ऐलान

Koderma News
Koderma News

Koderma News : डीवीसी केटीपीएस बॉझेडीह में 4 श्रम संहिताओं के जबरन लागू किए जाने के विरोध को लेकर ऐक्टू और एटक की संयुक्त बैठक आज एडीएम बिल्डिंग के समीप सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने की। श्रमिक संगठनों का कहना है कि 21 नवंबर 2025 को केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए ये श्रम कोड पूरी तरह श्रमिक विरोधी और कॉरपोरेट समर्थक हैं। बैठक में ऐक्टू जिला सचिव विजय पासवान और एटक जिला अध्यक्ष विनोद पासवान सहित कई मजदूर नेता उपस्थित थे। सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 26 नवंबर 2025 को केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान के समर्थन में केटीपीएस बॉझेडीह के मजदूर भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए विजय पासवान ने कहा कि नई श्रम संहिताएँ मेहनतकश मजदूरों के अधिकारों पर सीधा हमला हैं और 29 केंद्रीय श्रम कानूनों को निरस्त करना एकतरफा निर्णय है। उन्होंने कहा कि इन संहिताओं के खिलाफ ट्रेड यूनियनों का संघर्ष लगातार जारी है। वहीं एटक जिला अध्यक्ष विनोद पासवान ने कहा कि सरकार का निर्णय ट्रेड यूनियन बनाने के मौलिक अधिकार को खत्म करने की कोशिश है, जिसे मजदूर कभी सफल नहीं होने देंगे। निर्णय लिया गया कि 26 नवंबर को सुबह 8 बजे मेन गेट के सामने ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। आज की बैठक में सहदेव साव, उदय भारती, बसंत यादव, महेश यादव, रत्न कुमार यादव सहित कई मजदूर उपस्थित रहे।