Skip to content
Jharkhand Free JEE NEET Coaching
Jharkhand Free JEE NEET Coaching

Jharkhand Free JEE NEET Coaching : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने “दिशोम गुरु शिबू सोरेन JEE-NEET कोचिंग संस्थान” का किया उद्घाटन

Jharkhand Free JEE NEET Coaching
Jharkhand Free JEE NEET Coaching

Jharkhand Free JEE NEET Coaching : आदिवासी, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को रांची में ही मिलेगी उच्चस्तरीय नि:शुल्क JEE-NEET कोचिंग

Jharkhand Free JEE NEET Coaching : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रांची में दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंजीनियरिंग (JEE) एवं मेडिकल (NEET) कोचिंग संस्थान का उद्घाटन किया। राज्य के वंचित वर्गों के विद्यार्थियों को अब नि:शुल्क और गुणवत्तापूर्ण कोचिंग की सुविधा मिलेगी।

Jharkhand Free JEE NEET Coaching : झारखंड की शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी स्थित “दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंजीनियरिंग (JEE) एवं मेडिकल (NEET) कोचिंग संस्थान” का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और संस्थान परिसर का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से संवाद कर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया और उनके भविष्य को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि अब झारखंड के विद्यार्थियों को JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए राज्य से बाहर जाने की मजबूरी नहीं होगी। रांची में ही उच्चस्तरीय और आधुनिक सुविधाओं से युक्त कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह संस्थान केवल एक शैक्षणिक केंद्र नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बनेगा, जहाँ राज्य की विविध भाषाएँ, परंपराएँ और संस्कृतियाँ एक-दूसरे से जुड़ेंगी।

Jharkhand Free JEE NEET Coaching : वंचित वर्गों के लिए नि:शुल्क अवसर

इस कोचिंग संस्थान की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहाँ आदिवासी, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदायों के विद्यार्थियों को पूरी तरह नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा समाज में समानता लाने का सबसे प्रभावी माध्यम है और सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि आर्थिक या सामाजिक कारणों से कोई भी प्रतिभाशाली छात्र पीछे न छूटे।

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि जो अभ्यर्थी एबिलिटी टेस्ट में मामूली अंतर से चयन से वंचित रह गए हैं, उन्हें पुनः अवसर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई बार परिस्थितियाँ विद्यार्थियों की वास्तविक क्षमता के आड़े आ जाती हैं, इसलिए दोबारा मौका देना न्यायसंगत और प्रेरणादायक कदम है। इससे राज्य की छिपी प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा।

Jharkhand Free JEE NEET Coaching : शिक्षा के साथ खेल और सर्वांगीण विकास

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शिक्षकों और प्रशासन से आग्रह किया कि संस्थान में खेल-कूद और सह-शैक्षणिक गतिविधियों को भी मजबूत किया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेल छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना का विकास करता है। सकारात्मक प्रतिस्पर्धा और आत्मविश्वास से ही विद्यार्थी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम रोशन कर सकते हैं।

Jharkhand Free JEE NEET Coaching : झारखंड की शिक्षा योजनाएँ: सपनों को दे रही नई उड़ान

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार शिक्षा को सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन का आधार मानकर निरंतर योजनाएँ लागू कर रही है। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति, तथा मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना जैसी पहलें हजारों विद्यार्थियों के भविष्य को संवार रही हैं।

राज्य में अब तक 80 उत्कृष्ट विद्यालय स्थापित किए जा चुके हैं, जहाँ गरीब और मजदूर वर्ग के बच्चे भी निजी विद्यालयों के समकक्ष शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत विद्यार्थियों को ₹15 लाख तक का शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसे नौकरी मिलने के बाद आसान किश्तों में चुकाया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि ये सभी प्रयास झारखंड को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों की श्रेणी में स्थापित करेंगे। उन्होंने दोहराया, “हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, हर युवा तक अवसर की पहुँच” ही राज्य सरकार का मूल संकल्प है।

Jharkhand Free JEE NEET Coaching : कार्यक्रम में गणमान्य लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर मंत्री चमरा लिंडा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मुख्य सचिव अविनाश कुमार, विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह, सचिव कृपानंद झा, आदिवासी कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं।