Skip to content
rituraj dc koderma

Koderma News: उपायुक्त ऋतुराज ने झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र का किया निरीक्षण

zabazshoaib
rituraj dc koderma

Koderma: उपायुक्त ऋतुराज द्वारा आज झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पार्किंग एवं वेंडिंग जोन के लिए प्रस्तावित स्थलों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सर्वप्रथम चंद्रोडीह स्थित प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन प्लांट का निरीक्षण किया और इसे शीघ्र चालू कर वेस्ट प्लास्टिक के प्रबंधन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर सरकारी जमीन की स्थिति का जायजा लिया गया और अंचलाधिकारी कोडरमा को इन स्थलों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने कहा कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रमुख स्थानों पर बेरिकेडिंग लगाई जाए। अशोका होटल के पीछे प्रस्तावित वेंडिंग जोन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने इसे और विकसित कर सुविधाजनक बनाने का निर्देश दिया। साथ ही नगर क्षेत्र में स्थित चिल्ड्रेन पार्क की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।

निरीक्षण के अवसर पर अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, अंचलाधिकारी कोडरमा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद झुमरी तिलैया समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।