Skip to content
Koderma
Koderma

Koderma में युवा मोर्चा ने मनाया शहीद शेख भिखारी व टिकट उरांव सिंह का 171वां शहादत दिवस

Megha Sinha
Koderma
Koderma

Koderma : वृद्धा आश्रम में फल-नाश्ते का वितरण, युवाओं ने लिया शहीदों के आदर्शों पर चलने का संकल्प

Koderma में युवा मोर्चा झामुमो ने महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद शेख भिखारी और शहीद टिकट उरांव सिंह का 171वां शहादत दिवस श्रद्धा के साथ मनाया। वृद्धा आश्रम में सेवा और संकल्प का संदेश दिया गया।

Koderma :
झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र के समीप स्थित वृद्धा आश्रम परिसर में गुरुवार की शाम देश के महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद शेख भिखारी एवं शहीद टिकट उरांव सिंह का 171वां शहादत दिवस श्रद्धा, सम्मान और सामाजिक सेवा के भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कोडरमा युवा मोर्चा (झामुमो) के जिला अध्यक्ष मो. सद्दाम के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने वृद्धा आश्रम पहुंचकर वहां रह रहे बुजुर्गों के बीच फल एवं नाश्ते का वितरण किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य केवल शहीदों को याद करना ही नहीं, बल्कि उनके बलिदान से प्रेरणा लेकर समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संदेश देना भी रहा। आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ समय बिताकर युवाओं ने मानवीय संवेदना और सेवा भाव का परिचय दिया। इस दौरान बुजुर्गों के लिए दुआ की गई और उनके स्वास्थ्य व सम्मानपूर्ण जीवन की कामना की गई।

इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मो. सद्दाम ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद शेख भिखारी और टिकट उरांव सिंह का बलिदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के स्वर्णिम अध्यायों में दर्ज है। उन्होंने कहा कि इन दोनों वीर सपूतों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी, ताकि आने वाली पीढ़ियां आज़ादी की खुली हवा में सांस ले सकें।

मो. सद्दाम ने कहा,

“आज की युवा पीढ़ी को शहीदों के संघर्ष और बलिदान से सीख लेने की आवश्यकता है। हमें अपनी ऊर्जा, ज्ञान और क्षमता का उपयोग देश की तरक्की, सामाजिक समरसता और जनकल्याण के लिए करना चाहिए। 171वें शहादत दिवस पर हम सभी यह संकल्प लेते हैं कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि यह झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि इस धरती ने ऐसे महान योद्धाओं को जन्म दिया, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। शहीद शेख भिखारी और टिकट उरांव सिंह जैसे क्रांतिकारी आज भी सामाजिक न्याय, समानता और स्वतंत्रता के प्रतीक हैं।

कार्यक्रम में युवा मोर्चा के कई सक्रिय सदस्य, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में शहीदों को नमन किया और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने की बात कही। वातावरण देशभक्ति और सम्मान की भावना से ओतप्रोत रहा।