Skip to content
Jharkhand News
Jharkhand News

Jharkhand News : तेलंगाना–हैदराबाद स्वास्थ्य मॉडल झारखंड में होगा लागू, मेडिको सिटी से बदलेगा राज्य का हेल्थ सिस्टम : डॉ. इरफान अंसारी

Megha Sinha
Jharkhand News
Jharkhand News

Jharkhand News : हैदराबाद के सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों से होगा एमओयू, झारखंड में ही मिलेगा कैंसर, हार्ट और किडनी जैसी गंभीर बीमारियों का उन्नत इलाज

Jharkhand News : झारखंड सरकार तेलंगाना–हैदराबाद के उन्नत स्वास्थ्य मॉडल को अपनाने जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मेडिको सिटी, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और एमओयू को लेकर बड़ी घोषणा की।
Jharkhand News : तेलंगाना–हैदराबाद स्वास्थ्य मॉडल झारखंड में होगा लागू, मेडिको सिटी से बदलेगा राज्य का हेल्थ सिस्टम : डॉ. इरफान अंसारी 1

Jharkhand News : झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त, आधुनिक और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए झारखंड सरकार अब तेलंगाना–हैदराबाद के उन्नत स्वास्थ्य मॉडल को राज्य में लागू करने जा रही है। यह महत्वपूर्ण जानकारी झारखंड के माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने हैदराबाद दौरे के दौरान दी।

डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी के दूरदर्शी नेतृत्व और सशक्त स्वास्थ्य नीति के कारण हैदराबाद आज देश का प्रमुख मेडिकल हब बन चुका है। उसी सफल मॉडल को झारखंड में अपनाकर राज्य के मरीजों को उच्चस्तरीय इलाज उनके अपने राज्य में ही उपलब्ध कराया जाएगा।

सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों से जल्द होगा एमओयू

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हैदराबाद स्थित AIG हॉस्पिटल सहित कई प्रतिष्ठित सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों के साथ जल्द ही एमओयू (MOU) किया जाएगा। इसके बाद हार्ट, किडनी, कैंसर, बोन मैरो ट्रांसप्लांट और न्यूरोलॉजी जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज की अत्याधुनिक सुविधाएं झारखंड में ही उपलब्ध होंगी। इससे मरीजों को दिल्ली, मुंबई या हैदराबाद जाने की मजबूरी खत्म हो जाएगी।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री से ऐतिहासिक मुलाकात

डॉ. इरफान अंसारी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी से मुलाकात कर झारखंड में मेडिको सिटी की स्थापना और मेडिकल निवेश को लेकर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी ने स्पष्ट कहा कि यदि झारखंड सरकार जमीन, बिजली, पानी और सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए, तो तेलंगाना के बड़े मेडिकल ग्रुप झारखंड में निवेश के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Jharkhand News : तेलंगाना–हैदराबाद स्वास्थ्य मॉडल झारखंड में होगा लागू, मेडिको सिटी से बदलेगा राज्य का हेल्थ सिस्टम : डॉ. इरफान अंसारी 2

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विजन को मिल रही गति

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मेडिको सिटी और झारखंड भवन (हैदराबाद) के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है, जिसे मार्च महीने तक उपलब्ध करा दिया जाएगा। तेलंगाना सरकार ने भी झारखंड भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराने की स्वीकृति दे दी है, जिससे दोनों राज्यों के बीच सहयोग और मजबूत होगा।

मरीजों के दर्द से उपजा संकल्प

हैदराबाद प्रवास के दौरान डॉ. इरफान अंसारी ने वहां इलाज करा रहे झारखंड के मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि आज भी गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है। सरकार की ओर से 15–15 लाख रुपये तक की सहायता के बावजूद कई बार अनमोल जीवन नहीं बच पाते, जो बेहद पीड़ादायक है।

उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी मजबूत बनाई जाए कि आने वाले समय में राज्य के मरीजों को बाहर न जाना पड़े, बल्कि अन्य राज्यों के मरीज झारखंड इलाज कराने आएं।

मेडिको सिटी से बदलेगा झारखंड का स्वास्थ्य भविष्य

प्रस्तावित मेडिको सिटी में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, रिसर्च सेंटर और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी। यह परियोजना झारखंड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाएगी और हजारों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।

नेतृत्व की सराहना, बढ़ा मनोबल

इस अवसर पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी ने झारखंड में हो रहे स्वास्थ्य सुधारों की सराहना करते हुए डॉ. इरफान अंसारी के प्रयासों की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने झारखंड आने और प्रस्तावित मेडिको सिटी का निरीक्षण करने का आमंत्रण सहर्ष स्वीकार किया।

डॉ. अंसारी ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में झारखंड स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।