Skip to content
69th National School Games Competition
69th National School Games Competition

69th National School Games Competition 2025-26: रांची में ट्रैक साइक्लिंग का भव्य आगाज़, झारखंड ने जीते दो स्वर्ण

Megha Sinha
69th National School Games Competition
69th National School Games Competition

69th National School Games Competition : सिद्धू कानू वेलोड्रोम में SGFFI ट्रैक साइक्लिंग का उद्घाटन, उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने किया दीप प्रज्ज्वलन

69th National School Games Competition : रांची में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली ट्रैक साइक्लिंग प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य उद्घाटन। झारखंड के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर बढ़ाया राज्य का मान।
69th National School Games Competition 2025-26: रांची में ट्रैक साइक्लिंग का भव्य आगाज़, झारखंड ने जीते दो स्वर्ण 1

69th National School Games Competition : 69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता (SGFFI) 2025-26 के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय स्कूली ट्रैक साइक्लिंग प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ आज रांची के खेलगांव स्थित सिद्धू कानू वेलोड्रोम स्टेडियम में हुआ। यह प्रतियोगिता 14 से 19 जनवरी 2026 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर से आए प्रतिभाशाली स्कूली साइकिलिस्ट हिस्सा ले रहे हैं।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री ने दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करें और राज्य व देश का नाम रोशन करें।

उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले छह वर्षों में झारखंड में खेल अधोसंरचना का तीव्र विकास हुआ है। सरकार और जिला प्रशासन खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, संसाधन और मंच उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण की सशक्त प्रक्रिया है।

69th National School Games Competition 2025-26: रांची में ट्रैक साइक्लिंग का भव्य आगाज़, झारखंड ने जीते दो स्वर्ण 2

69th National School Games Competition पर अनुमंडल पदाधिकारी रांची कुमार रजत, झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव मधुकांत पाठक, एथलेटिक संघ के एस.के. पांडेय, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, शैलेंद्र पाठक, सुरजीत सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सह आयोजन सचिव श्री धीरसेन ए. सोरेंग द्वारा पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर किया गया।

प्रतियोगिता के पहले दिन आयोजित आईटीटी (Individual Time Trial) स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
आईटीटी 500 मीटर (बालक अंडर-14) वर्ग में मणिपुर के पोइरेंगानबा चानमबाम ने स्वर्ण, मणिपुर के मयेंगबाम हेंथोई सिंह ने रजत और राजस्थान के अभिनव बिश्नोई ने कांस्य पदक जीता।

आईटीटी 500 मीटर (बालक अंडर-17) वर्ग में दिल्ली के नरेंगमाम मैक्सन सिंह ने स्वर्ण, मणिपुर के युमनाम सुशील सिंह ने रजत तथा अंडमान-निकोबार के लियोनाल्ड बैकर ने कांस्य पदक हासिल किया।

बालिका अंडर-17 वर्ग में अंडमान-निकोबार की नमिता वॉयलेट ने स्वर्ण, महाराष्ट्र की गायत्री तंबवेकर ने रजत और आई.एस. ब्रिडनी ने कांस्य पदक जीता।

आईटीटी 500 मीटर (बालिका अंडर-19) वर्ग में झारखंड की सबिना कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित किया। वहीं रजत पदक ब्रिटनी (अंडमान-निकोबार) और कांस्य प्रभजोत कौर बेहनीवाल (पंजाब) को मिला।

69th National School Games Competition 2025-26: रांची में ट्रैक साइक्लिंग का भव्य आगाज़, झारखंड ने जीते दो स्वर्ण 3

आईटीटी 1000 मीटर (बालक अंडर-19) वर्ग में झारखंड के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। बिकास उरांव ने स्वर्ण और नारायण महतो ने रजत पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया।

समापन में उपायुक्त ने सभी खिलाड़ियों, आयोजकों और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और ऐसे आयोजन युवाओं के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।