
World Economic Forum : WEF में मुख्यमंत्री को व्हाइट बैज से सम्मान, स्वीडन ने अर्बन ट्रांसपोर्ट और निवेश सहयोग में दिखाई गहरी रुचि
World Economic Forum : दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच के दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की टाटा स्टील के शीर्ष नेतृत्व से हुई महत्वपूर्ण बैठक में झारखण्ड में 11,000 करोड़ रुपये के ग्रीन स्टील निवेश पर सहमति बनी। WEF ने मुख्यमंत्री को व्हाइट बैज से सम्मानित किया, वहीं स्वीडन ने अर्बन ट्रांसपोर्ट में निवेश को लेकर सहयोग की इच्छा जताई।

रांची/दावोस/स्विट्ज़रलैंड।
World Economic Forum : विश्व आर्थिक मंच (WEF) दावोस की वार्षिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखण्ड सरकार के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल ने टाटा स्टील के शीर्ष नेतृत्व के साथ एक अत्यंत महत्वपूर्ण और रणनीतिक बैठक की। इस बैठक में टाटा स्टील ने झारखण्ड में न्यू-एज ग्रीन स्टील टेक्नोलॉजी के अंतर्गत कुल 11,000 करोड़ रुपये के निवेश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस संबंध में आशय पत्र एवं सहयोग समझौते पर विधिवत हस्ताक्षर भी किए गए।
प्रस्तावित निवेश के अंतर्गत हिरसाना ईज़ी एंड मेल्ट टेक्नोलॉजी में 7,000 करोड़ रुपये, कॉम्बी मिल परियोजना में 1,500 करोड़ रुपये तथा टिनप्लेट विस्तार परियोजना में 2,600 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। ये सभी परियोजनाएं पर्यावरण-अनुकूल ग्रीन स्टील तकनीक पर आधारित होंगी, जिनमें नीदरलैंड और जर्मनी की उन्नत एवं स्वच्छ तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। इससे न केवल कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी, बल्कि झारखण्ड हरित औद्योगिक परिवर्तन की दिशा में अग्रणी राज्य के रूप में उभरेगा।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखण्ड सरकार टिकाऊ औद्योगिक विकास, स्वच्छ तकनीक और स्थानीय रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। टाटा स्टील के साथ यह साझेदारी राज्य की औद्योगिक क्षमता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के साथ-साथ युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी सृजित करेगी। यह निवेश झारखण्ड के खनिज-आधारित औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूती देगा और देश के ग्रीन एनर्जी व जलवायु लक्ष्यों को भी गति प्रदान करेगा।
बैठक के दौरान हिताची इंडिया ने भी विद्युत क्षेत्र, उच्च स्तरीय ग्रिडिंग और उन्नत अवसंरचना विकास में निवेश को लेकर अपनी रुचि व्यक्त की। यह प्रस्ताव झारखण्ड में स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और ऊर्जा क्षेत्र को नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है।

World Economic Forum : WEF में मुख्यमंत्री को व्हाइट बैज से सम्मान
विश्व आर्थिक मंच द्वारा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को व्हाइट बैज प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की ओर से WEF को सहयोग का औपचारिक पत्र भी सौंपा गया। यह सहयोग तीन प्रमुख विषयों— क्रिटिकल मिनरल्स एवं नई ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, तथा जैव विविधता संरक्षण— पर आधारित है। झारखण्ड सरकार का विजन 2050, WEF की समावेशी और सतत विकास की अवधारणा के साथ पूर्णतः मेल खाता है।
World Economic Forum : अर्बन ट्रांसपोर्ट में स्वीडन की रुचि
पिछले वर्ष झारखण्ड सरकार की स्वीडन यात्रा का सकारात्मक परिणाम भी इस मंच पर सामने आया। स्वीडन ने झारखण्ड में अर्बन ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में निवेश और तकनीकी सहयोग में गहरी रुचि दिखाई है। इसको लेकर अप्रैल माह में भारत-स्वीडन राउंड टेबल मीटिंग आयोजित की जाएगी, जिसमें संभावित निवेश और साझेदारी पर विस्तृत चर्चा होगी।
World Economic Forum : महिला नेतृत्व पर विशेष संवाद
मुख्यमंत्री की मुलाकात वर्ल्ड वुमन लीडर्स फोरम के प्रतिनिधियों से भी हुई। इस दौरान महिला राजनीतिक नेतृत्व को सशक्त बनाने, विशेषकर हाशिये पर रहने वाले वर्गों की महिलाओं के लिए झारखण्ड सरकार के साथ एक सहयोगात्मक ढांचा विकसित करने पर सहमति बनी। भारत चैप्टर की स्थापना और सभी राजनीतिक दलों की महिला प्रतिनिधियों के लिए एक साझा, गैर-दलीय मंच के गठन का प्रस्ताव भी रखा गया।
इस उच्चस्तरीय बैठक में टाटा स्टील के एमडी एवं सीईओ टी. वी. नरेंद्रन, स्वीडन इंडिया बिज़नेस काउंसिल की चीफ इंडिया रिप्रेज़ेंटेटिव सेसिलिया ओल्डने, वुमन पॉलिटिकल लीडर्स फोरम की अध्यक्ष सिलवाना कोच-मेहरिन, WEF के श्री विराज मेहता, हिताची इंडिया के भारत कौशल तथा टेक महिंद्रा के साहिल धवन उपस्थित रहे।
