Skip to content
Koderma News
Koderma News

Koderma News : झारखंड विधि महाविद्यालय व टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सरस्वती पूजा

Megha Sinha
Koderma News
Koderma News

Koderma News : झारखंड एजुकेशन कल्चरल डेवलपमेंट सोसाइटी के तहत विधि महाविद्यालय व टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में श्रद्धा और उत्साह के साथ सरस्वती पूजा, 26 जनवरी को लगेगा रक्तदान शिविर

Koderma News : झुमरीतिलैया स्थित झारखंड विधि महाविद्यालय एवं झारखंड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापना के साथ भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन, 26 जनवरी को NSS के तहत रक्तदान शिविर का ऐलान।
Koderma News : झारखंड विधि महाविद्यालय व टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सरस्वती पूजा 1

Koderma News : झारखंड एजुकेशन कल्चरल डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वावधान में झुमरीतिलैया स्थित झारखंड विधि महाविद्यालय एवं झारखंड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में विद्या, बुद्धि और विवेक की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापना बड़े ही हर्षोल्लास, श्रद्धा और धूमधाम के साथ की गई। इस पावन अवसर पर शिक्षकों, विद्यार्थियों और संस्थान से जुड़े गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमामयी बना दिया।

पूजा-अर्चना कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत अनुष्ठान के साथ हुई। मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापना के साथ पूरे परिसर में भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। उपस्थित लोगों ने मां सरस्वती से ज्ञान, विवेक, सद्बुद्धि और समाज के कल्याण की कामना की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के सचिव डॉ. डी. एन. मिश्रा, झारखंड विधि महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अजय कुमार, झारखंड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विकास राय, झारखंड कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य मिथलेश कुमार, कोऑर्डिनेटर अरमान हुसैन, अजय भट्टाचार्य, सुखनंदन तिवारी, प्रो. सुरभि कुमारी, प्रो. सविता कुमारी, सुनील कुमार, डॉ. एस. बी. मिश्रा, अश्विनी मिश्रा, रीना कुमारी, अमित कुमार, ललन कुमार, दिलीप बिंद, दिनकर मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, प्रो. उज्जवल कुमार, प्रो. अनिल कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

संस्था के सचिव डॉ. डी. एन. मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि मां सरस्वती केवल विद्या की देवी नहीं हैं, बल्कि वे समाज को सही दिशा देने वाली शक्ति भी हैं। शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक तैयार करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में संस्कार, अनुशासन और सेवा भावना का विकास होता है।

वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के कोऑर्डिनेटर एस. बी. मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ कॉलेज के पदाधिकारी और कर्मचारी भी स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य गरीब, जरूरतमंद और आपात स्थिति में रक्त की आवश्यकता वाले लोगों को समय पर सहायता उपलब्ध कराना है।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों में विशेष उत्साह देखा गया। सांस्कृतिक और शैक्षणिक वातावरण में आयोजित यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि शिक्षा और सामाजिक सेवा के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।