पहले चरण में होने वाली 13 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार का शोर आज थम गया। 30 नवंबर को होने वाले मतदान के मद्देनजर आज के बाद उम्मीदवार चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे। इस चरण में चार सीटें आदिवासियों के लिए और तीन दलितों के लिए सुरक्षित है। कुल मिलाकर 189 उम्मीदवार हैं। इनमें 15 महिला प्रत्याशी हैं।
Follow us on FB: TheNewsKhazana
मतदान को लेकर चुनाव वाले जिलों सहित सीमावर्ती जिलों में 28 नवंबर 2019 को अपराहन 3 बजे से ड्राई डे प्रभावी हो जाएगा। यानी शराब की खरीद-बिक्री पर मतदान समाप्ति तक प्रतिबंध रहेगा। ड्राई डे के अनुपालन को सुनिश्चित करने और अपेक्षित कार्रवाई के लिए संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
Follow us on Twitter: @thenewskhazana
यहां होने हैं मतदान
चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर।
Read This: बीजेपी के चुनावी नारे पर प्याज की चुटकी
आंकड़ों में पहला चरण
पुरुष मतदाता : 19, 79,991
महिला मतदाता: 17,98,966
थर्ड जेंडर :6
18-19 आयु वर्ग के मतदाता: 89,487