Skip to content
Advertisement

अगर हम सत्ता में आएंगे तो कृषि ऋण माफ करेंगे: राहुल गाँधी

derivative16X91575286707011

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को झारखंड में सत्ता में आने और राज्य को बदलने की कसम खाई, जिसमें पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की तरह एक महत्वपूर्ण आदिवासी आबादी है, जहां उनकी पार्टी पिछले साल सत्ता में आई थी। राहुल ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता में आने के एक साल के भीतर, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने परिदृश्य बदल दिया था। “आप (आदिवासियों) के पास भूमि, जंगल और पानी हैं, हम उनकी रक्षा के लिए हैं।

Advertisement
Advertisement

Read This: बीजेपी के चुनावी नारे पर प्याज की चुटकी

राहुल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने आदिवासियों की जमीन छीन ली और उद्योगपतियों को दे दी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने उनकी जमीनें वापस कर दीं। “जहां भी हमने कृषि ऋण माफ करने का वादा किया था, हमने सत्ता में आने के बाद ऐसा किया। राहुल ने कहा कि झारखंड में भी हम ऐसा ही करेंगे, अगर हमारे गठबंधन की सरकार बनी तो हम ये सबसे पहले करेंगे

Read This: कांग्रेस का बड़ा वादा सरकार बनी तो हर घर को मिलेगी एक नौकरी

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 31 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पांच चरण के चुनाव में मतदान की अगली तारीख 7 दिसंबर है। चुनावों के लिए कांग्रेस झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल से गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है तो वही दूसरी ओर भाजपा, आजसू पार्टी और झारखंड विकास मोर्चा अकेले अपना दम दिखा रहे है.

झारखंड की जनता इसबार किसे मौका देती है ये देखने के लिए 23 दिसंबर तक का इंतजार करना होगा क्यूंकि पांच चरणों में होने वाले चुनाव के वोटो की गिनती 23 दिसंबर को होना है उसके बाद ही पता चल पायेगा की कौन मुख्य्मंत्री की कुर्सी पर बैठते है

Advertisement
अगर हम सत्ता में आएंगे तो कृषि ऋण माफ करेंगे: राहुल गाँधी 1