झारखंड में विधानसभा के चुनाव पांच चरणों में हो रहे है जिसमे पहले चरण के लिए 30 नवंबर को वोट डेल जा चुके है और दूसरे चरण के लिए पार्टी के नेता अपने उम्मीदवारों के लिए जम कर पसीना बहा रहे है.
बाबूलाल मरांडी गुमला में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे जहाँ से उन्होंने रघुवर दास पर निशाना साधते हुए कहा कि जो भाजपा डबल इंजन की बात करती है उसी भाजपा और रघुवर दास ने CNT/SPT को झारखंड की गरीब जनता के जमीनों को लूटने के लिए लागू किया गया था लेकिन हमने उन्हें अपने मनसूबे में कामयाब नहीं होने दिया। झारखण्ड से लेकर दिल्ली तक हमने झारखण्ड की जमीनों को बचने के लिए लड़ाई लड़ी और नतीजा ये हुआ की रघुवर सरकार को झुकना पड़ा और कानून को वापस लेना पड़ा.
Read This: बरही में गरजे बाबूलाल, डबल इंजन की सरकार को बताया मौत का जिम्मेदार
मोमेंटम झारखंड पर बोले बाबूलाल कहा हाथी उड़ते पहली बार देखा:
रघुवर सरकार द्वारा मोमेंटम झारखंड कार्यक्रम की शुरुवाती की गयी थी. इस योजना में बहार की कंपनी झारखण्ड में अपना कारोबार कर सकती थी.बाबूलाल ने कहा की डबल इंजन की सरकार में सिर्फ विदेशो की यात्रा की गयी और झारखंड के पैसे का लुटाया गया और रघुवर दास बच्चो की तरह हाथी उड़ने में लगे थे. इस लुटेरी सरकार को झारखंड की जनता सबका जरूर सिखाएगी।
आगे बाबूलाल मरांडी ने कहा की भूख से हुई मौत, डोभा निर्माण में रुपयो की लूट, पारा शिक्षक और आंगनबाड़ी पर हुयी लाठीचार्ज को याद करके वोट करे. वोट करते हुए उन अत्याचारों को याद जो रघुवर दास की सरकार ने झारखण्ड की जनता को दिया है ताकि 23 दिसंबर को नतीजे आये वो रघुवर दास के लिए एक सजा के जैसे हो