Skip to content
Advertisement

11 दिसंबर से एसएससी एसआई, सीएपीएफ 2019 परीक्षा

SSC सब-इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस एंड CAPF 2019 परीक्षा की रिक्तियों की घोषणा की गई थी। परीक्षा तिथि का पूरा विवरण यहां देखें।

Advertisement
_89850ad8-fc6e-11e7-a1cf-7dff4aec86fa
File image 

कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ परीक्षा में उप निरीक्षक के लिए अस्थायी रिक्तियों की घोषणा की है जिसकी परीक्षा 11 से 13 दिसंबर, 2019 तक आयोजित की जाएगी।

Read Also: SSC CHSL की तैयारी कैसे करें? जानिये पदों की संख्या, योग्यता, Notification आदि की जानकारी

अपडेट के अनुसार, कुल 2745 रिक्तियां हैं।

रिक्ति पदों की संख्या:

दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक- पुरुष – 132

दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक- महिला – 79

सीएपीएफ में उप-निरीक्षक – 2534

परीक्षा के कार्यक्रम इस प्रकार है:-

परीक्षा में पेपर- I, फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (PST) / फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET), पेपर- II और विस्तृत मेडिकल परीक्षा (DME) शामिल होंगे। इन विषयो में आएंगे इतने प्रश्न

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग 50/50

सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता 50/50

गणित 50/50

अंग्रेजी 50/50

Advertisement
11 दिसंबर से एसएससी एसआई, सीएपीएफ 2019 परीक्षा 1