Skip to content
Advertisement

हेमंत सोरेन ने कहा भाजपा और आजसू पार्टी जनता को देती है धोखा झामुमो को वोट देकर सिखाये सबक

झारखंड में विधानसभा का चुनाव पांच चरणों में हो रहा है. दो चरणों के लिए उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है यानी पहले और दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है. तीसरे की तैयारी जोरो पर है.

Advertisement
Advertisement
WhatsApp Image 2019-12-08 at 5.02.18 PM
public metting in Rjdhanwar

धनवार विधानसभा से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने निजामुद्दीन अंसारी को प्रत्याशी बनाया है. निजामुद्दीन अंसारी 2009 झाविमो के टिकट पर विधानसभा जीत चुके है. 2014 के विधानसभा चुनाव में उनका नामांकन रद्द कर दिया गया था. राजधनवार में 12 दिसंबर को तीसरे चरण में मतदान होगा।

झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने भाजपा और आजसू पर आरोप लगते हुए कहा की दोनों एक सिक्के के तो पहलू है. सरकार में रहते तो साथ साथ है लेकिन चुनाव अलग़ अलग लड़ते है ताकि विपक्ष के वोटो का बिखराव हो सके. भाजपा और आजसू जनता को सिर्फ दिग्भ्रमित करती है. भाजपा जिनके साथ सरकार चला रही है वो लोग अलग अलग चुनाव में है. इनका सिर्फ एक ही मकसद है की कैसे महागठबंधन को रोका जाये।

Read This: बरकट्ठा में ओवैसी की सभा, कहा हम धर्म नहीं बल्कि संविधान की बात करते है

उन्होंने कहा की डबल इंजन की सरकार के एक इंजन को झारखण्ड की जनता ने दो चरणों में हुए मतदान में फेल कर दिए है. तीसरे चरण के चुनाव में जनता इनके दूसरे इंजन को भी सही जगह पंहुचा देगी। भाजपा जाती, धर्म और सम्प्रदाय के नाम पर झारखण्ड की भोली भली जनता को परेशान करती रही है.

झारखंड सहित पुरे भारत में महिलाएं सुरक्षित नहीं है लेकिन भाजपा वाले सिर्फ एनआरसी की बात करके लोगो का डराने का काम करते है लेकिन अपराधिओं के लिए इनका मुँह बंद रहता है. लोकतंत्र की हत्या करने में भाजपा मशहूर हो गयी है. महाराष्ट्र का जिक्र करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा की आधी रात में चोरो की तरह भाजपा ने सरकार बनाई लेकिन उनका झूठ ज्यादा दिन टिक नहीं पाया।

हेमंत ने ओवैसी पर किया जुबानी हमला कहा भाजपा की B टीम है इनकी पार्टी:

हेमंत सोरेन ने हैदराबाद से सांसद और AIMIM के सदर असदुद्दीन ओवैसी पर पर आरोप लगते हुए कहा की इनकी पार्टी झारखण्ड में चुनाव लड़ रही है. जिस पार्टी का झारखंड में कुछ अता-पता नहीं था वो पार्टी अचानक झारखंड में विधानसभा का चुनाव लड़ने की बात करते है. जिस प्रकार महाराष्ट्र में यूपीए गठबंधन को नुकसान पहुंचाया उसी तरह ये झारखंड में करने आये है. ओवैसी भाजपा के लिए काम करते है. भाजपा उन्हें हमारे वोटों में बिखराव करने के लिए पैसे देकर चुनाव लड़वा रही है. ऐसे लोगो से सावधान रहने की जरुरत है.

Read This: झारखण्ड नक्सलवाद से मुक्त तो फिर पांच चरणों में चुनाव क्यों??

आगे श्री सोरेन ने कहा की झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ही एक मात्र पार्टी है जिसने झारखंड अलग के लिए अपने खून तक निछावर कर चुकी है. झारखंड को बने 19 साल हो गए लेकिन 16 साल तक जिस भाजपा ने शासन किया वही झारखण्ड अलग के मुख्य विरोधी रहे है. लोग भूख से मर रहे है, महिलाएं असुरक्षित है, किसान आत्महत्या करने को मजबूर है. अल्पसंख्याको को अफ़वाह फैलाकर मारा जाता है लेकिन रघुवर सरकार हमेशा खामोश रही.

हमारा गठबंधन देख भाजपा और आजसू पार्टी के लोग डर गये है:

हेमंत सोरेन ने कहा की हमारे गठबंधन को देख कर विरोधी हताश और परेशान है. झारखंड में पिछड़े वर्ग को जो आरक्षण मिलता था उसे रघुवर दास की सरकार ने खत्म करने का काम किया है. यदि हमारी सरकार बनती है तो हम पिछड़े वर्ग को तीन महीनो के अंदर 27% आरक्षण देंगे। किसानो का कर्ज माफ किया जायेगा। बेरोजगारी पर सवाल खड़ा करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा की रोजगार के नाम पर रघुवर दास ने झारखंड के युवाओ को ठगा है. पांच साल इनकी सरकार रही लेकिन JPSC की एक परीक्षा नहीं करवा पायी डबल इंजन की सरकार लेकिन हमारी सरकार बनेगी तो परीक्षाओ को नियमित किया जायेगा।

Read This: हेमंत सोरेन ने झारखण्ड से बाहर रह कर नौकरी करने वालो लोगो से की अपील

भाजपा ने जिस तरह से गंगा जमुना तहजीब को तोड़ने का काम किया है उनको झारखंड की जनता सबक जरूर सिखाएगी। तीसरे चरण के चुनाव भाजपा को और भी झटके लगने वाले है. 23 दिसंबर अब दूर नहीं जब इन्हे झारखंड से खदेड़ करके जनता बाहर करेगी

Advertisement
हेमंत सोरेन ने कहा भाजपा और आजसू पार्टी जनता को देती है धोखा झामुमो को वोट देकर सिखाये सबक 1