Skip to content

मानवता फिर हुई शर्मसार, हरमू पुल के पास मिला बच्चे का अर्ध-शव,सनसनी

राँची के हरमू पुल के पास आज दोपहर एक बच्चे का सिर मिलने सनसनी फैल गया ।वहां से गुजरते हुए कुछ लोगों ने पहले शव को देखा और फिर देखते देखते हरमू पुल के पास जाम की स्थिति पैदा हो गईं ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर आगे की जाँच शुरू कर दी ।

मानवता फिर हुई शर्मसार, हरमू पुल के पास मिला बच्चे का अर्ध-शव,सनसनी 1
Image Credit: Saurabh Singh
मानवता फिर हुई शर्मसार, हरमू पुल के पास मिला बच्चे का अर्ध-शव,सनसनी 2