बंगाल: बुधवार को मुर्शिदाबाद में पकड़े गए टोपी और लुंगी में 6 संघ परिवार (BJP कार्यकर्त्ता) से जुड़े पत्थरबाजों में से दो को शुक्रवार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। बाकी के तीन, सभी नाबालिगों को गंभीर अपराधों के लिए बुक करने के बाद 14 दिनों के लिए जेल में रखा गया।
पुलिस ने कहा कि छठे लड़के का इलाज अस्पताल में पेट दर्द के लिए किया जा रहा था।
शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक विशेष समुदाय को बदनाम करने और बंगाल को “उजाड़ने” का प्रयास करने के लिए “(भाजपा) ” पर ताना निशाना |
बता दे के आरएसएस के छात्र संगठन एबीवीपी के 21 वर्षीय सदस्य अभिषेक सरकार जो स्थानीय रूप से एक भाजपा कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं, और पांच अन्य को कथित रूप से राधामाधतला गांव में रेलवे पटरियों के पास अपने कपड़े बदलते हुए (टोपी, कुरत और लुंगी) और एक गुजरते हुए रेल इंजन को पत्थर मारते देखा गया था। ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
युवकों ने दावा किया कि उन्होंने अपने YouTube चैनल के वीडियो की खातिर लुंगी और टोपी पहन रखी थी । लेकिन वे ऐसे किसी भी चैनल के अस्तित्व को साबित नहीं कर सके
Two of the six Sangh parivar-linked stone-throwers in skullcaps and lungis who were caught in Murshidabad on Wednesday were sent to five days’ police custody. https://t.co/FeqYOicC9W
— The Telegraph (@ttindia) December 21, 2019
हाल ही में जामिया में हुए बवाल में जामिया के विद्यार्थियों पर कतिथ झूठा आरोप लगाया गया था के जामिया के विद्यार्थियों ने आगजनि की |
AMU में हुए पुलिस बर्बरता CCTV में कैद हो गई जिसमें साफ दिख रहा है के किस तरह पुलिस छात्रों पर बर्बरता दिखाई है |
Aligarh Muslim University (#AMU) needs our urgent intervention and attention. Internet is suspended.
This is of a CCTV footage outside Morison court hostel, AMU. It clearly shows police taking students out from their hostels and beating them badly. pic.twitter.com/YCzpIub5ol— The Alig's Portal® (@thealigsportal) December 16, 2019