Skip to content
Advertisement

इरफ़ान अंसारी ने प्रधानमंत्री मोदी पर बोला जुबानी हमला- कह दी बड़ी बात

देश भर में NRC और CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे है. कुछ दिनों पहले दिल्ली के जामिया विश्वविद्यालय में पुलिस के द्वारा विद्यार्थियो पर लाठी चार्ज भी किया गया था. जिसमे कई छात्र/छात्राएं घायल हो गये थे. जिसके बाद दिल्ली पुलिस सवालो के घेरे में थी. और जामिया की घटना के बाद देशभर के कई विश्वविद्यालयो में प्रदर्शन होने लगे. जामिया में हो रहे विरोध प्रदर्शन में जामतारा के कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी ने भी भाग लिया। जहा उन्होंने प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए काह की जो अपनी माँ और पत्नी का नहीं हुआ वो देश का क्या होगा।

Advertisement
Advertisement

ads

App Link: bit.ly/30npXi1

जामिया में श्री अंसारी ने कहा कि देश कांग्रेस और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संविधान से चलेगा़ अमित शाह और मोदी के संविधान से देश नहीं चलेगा़ इस देश के अल्पसंख्यकों को डराने के लिए एनआरसी और सीएए लाया गया है़ अमित शाह की औकात नहीं है कि वह हमें डरा सके़ हमलोग कमजाेर नहीं है़ं झारखंड में एनआरसी और सीएए कानून लागू नहीं होगा, वहां हमारी सरकार है़

Also Read: उज्ज्वला योजना किसकी मोदी सरकार या कांग्रेस सरकार की- जानिये योजन के पीछे की पूरी कहानी

अमित शाह दायरे में रहें, नहीं तो उनको गुजरात भेज दिया जायेगा़ देश का अकलियत और दलित कमजोर नहीं है़ं झारखंड में एनआरसी लागू होने से सबसे ज्यादा परेशानी आदिवासियों को होगी, वह अपना कागजात कहां से लायेंगे़ इधर भाजपा ने कहा है कि विधायक इरफान अंसारी मानसिक रूप से दिवालिया हो गये है़ं वह विधायक कम, बांग्लादेशी घुसपैठियों के प्रवक्ता अधिक है़ं

ads

App Link: bit.ly/30npXi1

इरफ़ान अंसारी पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि बयान बेहद आपत्तिजनक और शर्मसार करने वाला है़ प्रधानमंत्री पूरे देश का प्रधानमंत्री होता ना कि किसी पार्टी विशेष का होता है़ इरफान अंसारी ने अपने राजनीतिक संस्कार को उजागर कर दिया है. प्रवक्ता श्री शाहदेव ने कहा है कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है़. विधायक इरफान आरएसएस जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा वाले संगठनों पर भी अनर्गल आरोप लगा चुके हैं. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विधायक ने सारी हदें पार कर दी है़.

Also Read: सम्मान फाउंडेशन ने ग्रामीण बच्चो के बीच चलाया जागरूकता अभियान शिक्षा को बताया बेहद ही महत्वपूर्ण

Advertisement
इरफ़ान अंसारी ने प्रधानमंत्री मोदी पर बोला जुबानी हमला- कह दी बड़ी बात 1