Skip to content
Advertisement

हेमंत सोरेन का धनबाद दौरा कल- कोयलांचल को देंगे योजनाओ की सौगात

झारखण्ड के मुख्य्मंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन 16 जनवरी को धनबाद दौरे पर जायेंगे। हेमंत सोरेन कोयलांचल को योजनाओं की सौगात देंगे। जिला प्रशासन के द्वारा विकास मेला का आयोजन किया जा रहा है. मुख्य्मंत्री उस कार्यक्रम में हिसस लेंगे। मुख्य्मंत्री बनने के बाद हेमंत सोरेन का ये पहला धनबाद दौरा होगा।

Advertisement
Advertisement

ads

App Link: bit.ly/30npXi1

धनबाद के गाेल्फ ग्राउंड में 16 जनवरी काे जिला प्रशासन विकास मेला का आयोजन करेगा। इस विकास मेला में सीएम हेमंत साेरेन 63.06 कराेड़ से अधिक की याेजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके अलावे लाभुकाें के बीच 53.15 कराेड़ की परिसंपत्ति का वितरण करेंगे।

Also Read: गढ़वा और पलामू को लेकर हेमंत सरकार के मुख्य सचिव डॉ. डी के तिवारी ने दिया है आदेश- जानिये क्या है खास

शहरपुरा बिजली सबस्टेशन और 600 माॅडल आंगनबाड़ी केंद्राें का उद्घाटन :

सीएम हेमंत साेरने सिंदरी स्थित 2.5 एमवीए के शहरपुरा बिजली सबस्टेशन का उद्घाटन करेंगे। यह बिजली सबस्टेशन बनकर तैयार हाे गया है। वहीं, हर्ल (हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड) सिंदरी द्वारा निर्मित 100 माॅडल आंगनबाड़ी केंद्र तथा बीसीसीएल की ओर विकसित 500 माॅडल आंगनबाड़ी केंद्राें का उद्घाटन किया जाएगा।

Also Read: धनबाद जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने वासेपुर मे कहा- हेमंत सरकार में नहीं चलेगी हिटलरशाही

ads

App Link: bit.ly/30npXi1

पीएम आवास याेजना के तहत शहरी क्षेत्र में 400 लाभुकाें तथा ग्रामीण क्षेत्र के 2600 लाभुकाें काे गृह प्रवेश कराया जाएगा। उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि 16 जनवरी काे विकास मेला में मुख्यमंत्री का आगमन प्रस्तावित है। जिसमें मुख्यमंत्री कराेड़ाें की याेजनाओं काे शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मेला काे लेकर प्रशासनिक तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम का संभावित समय दिन के 12:30 बजे से लेकर 1:30 बजे तक रखा गया है।

Also Read: हेमंत सोरेन के बढ़ते कद से घबरा गयी है भाजपा? इसलिए बाबूलाल के सहारे अपने कुनबे को बचाने की कर रही कोशिश

Advertisement
हेमंत सोरेन का धनबाद दौरा कल- कोयलांचल को देंगे योजनाओ की सौगात 1