Skip to content

पुत्रों ने पिता से की धोखाधड़ी खाते से उड़ा लिए लाखो रूपये पिता ने थाने में की शिकायत

गिरिडीह जिले में धोखाधड़ी कर पिता के रिटायरमेंट के 17 लाख 70 हजार रुपए निकासी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में बुधवार देर शाम को मुफस्सिल थाना में तीन के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। यह प्राथमिकी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के 16 नंबर के 62 वर्षीय मो. रफीक ने दर्ज करायी है।

Also Read: शाहीन बाग: भारत भर की महिलाएँ CAA और NRC के विरोध में सामने आ रही हैं, पढ़ें खास रिपोर्ट

tnk-appApp Link: bit.ly/30npXi1

प्राथमिकी में कहा गया है कि वे एसईसीएल में नौकरी करते थे तथा 31 अक्तूबर 2019 को सेवानिवृत हुआ हूं। सेवानिवृत होने के बाद वे अपने घर वापस आकर रहने लगे। इसी बीच 06 जनवरी 2020 को उनके खाता संख्या – 11318440077 में सेवानिवृति का लगभग 18 लाख रूपए आया था। उनके बेटे मो. सद्दाम, मो. ताजीम एवं मो. रमजान ने मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी कर उनके खाता से जुड़े चेक पर हस्ताक्षर करवाकर 17 लाख 70 हजार निकाल लिया। इसकी जानकारी उन्हें 13 जनवरी 2020 को उस वक्त हुई जब वे बैंक से पैसा निकालने गए थे। मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने प्राथमिकी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एएसआई संजय कुमार को मामले के अनुसंधान की जिम्मेवारी सौंपी गयी है।