विधानसभा चुनाव समय अचानक डॉ सरफराज अहमद को झामुमो ने टिकट दिया और वो विधायक भी बन गए. गांडेय विधानसभा क्षेत्र से सरफराज अहमद ने भाजपा के प्रत्याशी को हारकर चुनाव जीतने में कामयाब रहे.
App Link: bit.ly/30npXi1
गांडेय के झामुमो विधायक डा. सरफराज अहमद ने कहा कि राज्य में हेमंत की सरकार गरीब, शोषित, किसान एवं मजदूर के हित में कार्य करेगी। महेशमुंडा के मंडाटांड़ में शुक्रवार को आयोजित स्वागत सह मिलन समारोह के मौके पर विधायक ने ग्रामीणों से उक्त बातें कही। इसके पूर्व विधायक के आगमन पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।
Also Read: हेमंत सरकार ने छ: आइएएस अधिकारियो को ले किया बड़ा उलटफेर – जानिये किसको कहाँ भेजा गया
मौके पर विधायक ने राज्य सरकार के प्रति लोगों को आश्वस्त किया और कहा कि राज्य की नई सरकार सभी वर्गों का ध्यान में रख कर जनहित में काम करेगी। कहा कि जिस उम्मीद के साथ यहां की जनता ने जनप्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया है। हम जनता के साथ हैं। जनहित में विकास कार्य करना प्राथमिकता होगी। मंडाटांड़ के बाद विधायक कई गांवों का भ्रमण किया और लोगों से भेंट मुलाकात कर उनकी सुनी गई। विधायक ने लोगों को भरोसा दिया है कि क्षेत्र के महत्वपूर्ण कार्य किया जाएगा। इसमें लोगों का सहयोग अपेक्षित है। मौके पर मीडिया प्रभारी दीपक पाठक, पंसस वाहिद खान, नेशाब अहमद सहित कई अन्य लोग शामिल थे।