झारखंड के पूर्व मंत्री व वर्तमान में निर्दलीय विधायक सरयू राय ने एक बार फिर पूर्व की रघुवर सरकार पर निशाना साधा है। इन दिनों सरयू राय ट्विटर पर जमकर बरस रहे है और पूर्व की रघुवर सरकार के कार्यो हुयी गड़बड़ी को बता रहे है.
Also Read: बाबूलाल मरांडी से जुडी बड़ी खबर, जानिए किस दिन भाजपा के हो सकते है बाबूलाल मरांडी
कभी सोशल मीडिया में पीछे रहने वाला झारखण्ड और इसके नेता इन दिनों सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रहे है. जनता भी अपनी समस्याओ को नेताओ तक पंहुचा रहे है. सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बात करे तो चुनाव के पूर्व से वे सोशल मीडिया पर है और उस समय से लोगो की समस्याओ को उठाते रहे है तो मुख्यमंत्री बनने के बाद वही जलवा कायम है. राज्य के कोने-कोने से राज्य की जनता हेमंत सोरेन को ट्वीट करके अपनी समस्या को बताते है और मुख्यमंत्री जिले के उपायुक्तों को उनकी समस्या को समाधान करने का आदेश देते है और जनता की समस्याओ का समाधान भी हो रहा है.
Also Read: जानिए क्यों 1932 का खतियान झारखण्ड वासियों के लिए जरुरी
रघुवर सरकार में मंत्री और झारखण्ड भाजपा के पूर्व नेता रहे सरयू राय इन दिनों ट्विटर पर काफी सक्रिय है और रघुवर सरकार के दौरान हुई गड़बड़ियों को उजागर कर रहे है. सरयू राय ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए ट्वीट किया की केन्द्र की कोयला/लोहा कम्पनियों पर झारखंड का क़रीब 50,000 करोड़ रू० बकाया है. इसका निर्धारण कॉमन कॉज मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हुआ है. नोटिस देने के बाद भी झारखंड का यह बकाया कम्पनियाँ नहीं चुका रही हैं.बीती सरकार ने इसपर ध्यान नहीं दिया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसे वसूलें.
केन्द्र की कोयला/लोहा कम्पनियों पर झारखंड का क़रीब 50,000 करोड़ रू० बकाया है. इसका निर्धारण कॉमन कॉज मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हुआ है. नोटिस देने के बाद भी झारखंड का यह बकाया कम्पनियाँ नहीं चुका रही हैं.बीती सरकार ने इसपर ध्यान नहीं दिया.cm @HemantSorenJMM इसे वसूलें.
— Saryu Roy (@roysaryu) February 5, 2020
सरयू राय रघुवर सरकार के दौरान हुयी कार्यो का मंत्री रहते हुए भी विरोध कर चुके है. कुछ दिन पहले ही झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के राहुल के बारे में मुख्यमंत्री से शिकायत की थी की इनकी भी देखे क्यूंकि एक ही पद पर कई सालो से स्थापित है.