जेवीएम के विधायक प्रदीप यादव को आज पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. 4 फरवरी को JVM ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में विधायक प्रदीप यादव को शोकॉज नोटिस जारी किया था. इस संबंध में 48 घंटे में जवाब देने का समय दिया गया था, जिसका समय आज खत्म हो गया. तय समय के अंदर प्रदीप यादव ने कोई भी जवाब नहीं दिया. पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में आज उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया. इस संबंध में जेवीएम महासचिव अभय सिंह ने प्रेस वार्ता कर उन्हें पार्टी से बाहर करने की जानकारी दी.
Also Read: बाबूलाल मरांडी से जुडी बड़ी खबर, जानिए किस दिन भाजपा के हो सकते है बाबूलाल मरांडी
मालूम हो, विधायक बंधु तिर्की से भी इसी तरह से कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था. पर समय पर जवाब नहीं मिलने पर उन्हें 21 जनवरी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. कुछ दिनों पहले प्रदीप यादव और बंधू तिर्की ने सोनिया गाँधी से दिल्ली में मुलाकात हुई थी. जिसके बाद सम्भवता ये माना जा रहा है की बंधू तिर्की और प्रदीप यादव कांग्रेस में शामिल होंगे।