राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. जिसके बाद से झारखण्ड भर से धीरे-धीरे लोग ट्विटर पर लोग मुख्यमंत्री को अपनी मुश्किलों को बताने लगे थे जिसके बाद शिकायत करने वाले लोगो की समस्या को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए जिले के उपायुक्त और सम्बंधित विभाग को निर्देश देते नजर आये है.
एक के बाद एक जब लोगो की समस्याओ का समाधान ट्विटर के माध्यम से होने लगा तो कई लोगो ने सीएम को ट्विटर के जरिये अपनी परेशानियों को बताने लगे जिसके बाद उनकी समस्याओ का समाधान भी हो रहा है. राशन कार्ड, पेयजल, सड़क, बेहतर इलाज जैसी मुलभूत समस्याओ को जनता सीएम तक पंहुचा रहे है और मुख्यमंत्री उनका समाधान भी कर रहे है.
Also Read: रघुवर सरकार में प्रधान सचिव रहे सुनील बर्णवाल की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट में PIL दाखिल
ताज़ा मामला देवघर और रांची का है. ट्विटर पर एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री को शिकायत करते हुए कहा की वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास हेलमेट नहीं था और चेकिंग में लगे हवलदार ने उससे रिश्वत मांगी। इसका वीडियो ट्विटर पर पोस्ट की गयी जिसके बाद मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए देवघर उपायुक्त और देवघर पुलिस को मामले की जाँच करने को कहा जीसके कुछ ही घंटो बाद देवघर उपायुक्त और देवघर पुलिस का रिप्लाई आया की मामले में दोषी पाए गए हवलदार को सस्पेंड कर दिया गया है.
.@DCDeoghar & .@DeogharPolice – I am reiterating again that Jharkhand Govt holds zero tolerance against corruption of any form at any level. Pls look into the matter and do the needful as required. https://t.co/fqo7yxhWcs
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 7, 2020
तो वही दूसरा मामला रांची का है जहाँ बूँटी मोड के पास शहर में जलापूर्ति करने वाला पाइप के फट जाने से सड़क पर काफी समय से बह रह था जिसे देख किसी ने सीएम को ट्विटर पर बताया जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपायुक्त रांची को निर्देश दिया की फटे हुए पाइप को जल्द ठीक करे. सीएम के निर्देश के कुछ ही घंटे के बाद रांची उपायुक्त ने सीएम को रिप्लाई करते हुए फटे हुए पाइप की मरम्मत कर ठीक करने की जानकारी दी
बहुत पानी बर्बाद हो रहा है।
.@DC_Ranchi संबंधित विभाग को निर्देश देकर पाइपलाइन को जल्द ठीक करायें। https://t.co/9RMSWDzhAI— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 7, 2020
हेमंत सोरेन जिस प्रकार से ट्विटर पर जनता की समस्या को सुन रहे है और उसके समाधान कर रहे है उसे देख झारखण्ड ही नहीं बल्कि पुरे भारत में लोग मुख्यमंत्री की प्रशंसा कर रहे है.