झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता रघुवर दास के कार्यकाल में स्किल इंडिया के तहत एक दिन में 26 हज़ार लोगो को नौकरी देने का दावा किया गया था जिसके विरुद्ध पंकज यादव ने झारखण्ड स्किल इंडिया के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में पीआईएल दर्ज करवाया है.
Also Read: पूर्व सीएस राजबाला वर्मा पर गिरेगी गाज, सरकारी आवास रखने के लिए विभाग वसूलेगा पैसे
पूर्व की भाजपा सरकार और रघुवर दास के कार्यकाल में कई ऐसी योजनाए थी जिसे लेकर रघुवर सरकार को हमेश कटघरे में खड़ा किया जाता था. मोमेंटम झारखंड को लेकर भी कोर्ट में पीआईएल दर्ज करवाया गया है. झारखंड भाजपा सरकार ने दावा किया था की स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत 26 हज़ार 600 लोगो को नौकरी दी गयी थी. लेकिन ये बात पंकज यादव को हज़म नहीं हुआ और वो अदालत जा पहुंचे है.
Also Read: भाजपा में लौटते ही बाबूलाल का हेमंत सरकार पर तंज कहा- ट्विटर पर चल रही है सरकार
जिस स्किल इंडिया के तहत रघुवर सरकार ने 26 हज़ार लोगो को नौकरी देने का दावा करती है उन्ही लोगो में से कई ऐसे लोगो है जिन्होंने वीडियो जारी कर ये कहा था की हमे स्किल इंडिया के तहत जो काम मिला था वो कुछ था और जब हम नौकरी करने के स्थान पर गए तो काम कुछ अलग ही करने के लिए कहा जा रहा था और हमारा वेतन भी इतना कम था की अच्छे से गुजारा हो रहा था.
Also Read: जेएमएम का बाबूलाल पर पलटवार पूछा मरांडी बताएं कि क्यों झारखंड को डोमिसाइल में झोंका था
पंकज यादव मामले को कोर्ट तक ले कर गए है अब देखना होगा की अदालत इसपर क्या रुख अपनाती है. रघुवर सरकार में मंत्री और पूर्व भाजपा नेता रहे सरयू राय ने भी दावा किया है की हेमंत सरकार अगर इसकी जाँच करवाती है तो इसके पीछे घोटाला करने वाले लोगो के नाम सामने आ जाएंगे। प्रेस कांफ्रेंस कर सरयू राय ने एक लिस्ट जारी किया था जिसमे दावा किया गया की जिन लोगो को नौकरी दी गयी है उनके नाम और नंबर इस लिस्ट में है सरकार इसकी जाँच करेगी तो साफ हो जायेगा की वे लोग अब भी रोजगार की तलाश में है.