

Anti-Caa Protests
कुमारधुबी: शिबलीबाड़ी में सीएए, एनपीआर व एनआरएसी के खिलाफ पिछले माह 29 जनवरी से धरना जारी है। सोमवार को धरनास्थल पर पांच सौ से अधिक महिला एवं पुरुष ने रोजा रखा। धरना स्थल पर उपस्थित महिलाओं ने कहा कि भारत देश में अमन,चैन,शांति तथा भाईचारा कायम रहे।इसके लिए हम सभी ने रोजा(उपवास) रखा है। पूरा देश आज विकट स्थिति से गुजर रहा है। ऐसे में हमसबों को संयम बरतने की आवश्यकता है। हमसब मिलकर देश की अखंडता पर किसी की नजर लगने नही देंगे। हमसब एक थे और आगे भी एक रहेंगे।




