Skip to content
Advertisement

जनता को बड़ी सौगात देने की तैयारी में हेमंत सरकार, मिल सकती है मुफ्त बस सेवा

झारखण्ड की हेमंत सरकार जल्द से एक बड़ा फैसला ले सकती है और आने वाले बजट सत्र में इसकी घोषणा भी हो सकती है. राज्य की हेमंत सरकार छात्रों और बुजुर्को को मुफ्त बस सेवा देने की तैयारी में है, इसे लेकर अधिकारी प्रस्ताव तैयार करने में जुट गए है.

Advertisement
Advertisement

झारखण्ड में कई ऐसे गाँव है जहाँ से जिला मुख्यालय की दुरी काफी अधिक होने के साथ ही यातायात का कोई खास साधन नहीं होने के कारण छात्रो को आगे की पढाई करने में काफी मुस्किलो का सामना करना पड़ता है तो वही बुजुर्क किसान अपनी फसल को शहरों तक नहीं पहुँचा पाते है साथ ही यदि कोई बीमार हो जाये तो उसे बेहतर इलाज के लिए शहरों की और जाना पड़ता है लेकिन यातायात का बेहतर साधन नहीं होने की वजह से उन्हें काफी तकलीफो का सामना करना पड़ता है.

Also Read: “हो” भाषा और लिपि को पढ़ाने और सिखाने के लिए कोल्हान में एक भी केंद्र नहीं है

परिवहन विभाग ने सभी जिला के डीटीओ को निर्देश जारी कर कहा गया है की वैसे मार्गो को चिन्हित किया गए जिन मार्गो पर यातायात के बेहतर साधन नहीं है साथ ही छात्रों और बुजुर्को का डाटा तैयार करने की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की है.

Also Read: विद्यालय में शौचालय, पानी का अभाव, विद्यालय में सुविधा नहीं होने से बच्चे परेशान, पढ़ाई हो रही बाधित

पास के जरिये मिलेगी सुविधाएं:

परिवहन विभाग के आयुक्त ने कहा की छात्रों और बुजुर्को को पास के जरिये मुफ्त बस सेवा देने की तैयारी विभाग तैयारी कर रहा है जिसे लेकर प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है. सभी जिला के डीटीओ और सम्बंधित अधिकारियो से डाटा माँगा गया है जिले से डाटा आने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।

Advertisement
जनता को बड़ी सौगात देने की तैयारी में हेमंत सरकार, मिल सकती है मुफ्त बस सेवा 1