Skip to content
Advertisement

विवादों में घिरे डॉ कफील के छोटे मामा को बदमाशो ने गोली मारकर की हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

डॉ कफील आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, उत्तरप्रदेश में जब ऑक्ससीजन क आभाव में बच्चो की मौत हो रही थी उस वक़्त डॉ कफील ही थे जो बच्चो को बचाने के लिए जद्दो-जहद कर रहे थे लेकिन इसकी वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement

गोरखपुर के राजघाट इलाके के बनकटी चक के पास स्थित आवास में घुसकर शहर के पुराने रईस नुसरत उल्लाह वारसी उर्फ अफसर (56) की बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी। शुक्रवार की रात ग्यारह बजे के करीब गोली की आवाज सुनकर घर में मौजूद बेटी दौड़ी मगर तब तक बदमाश फरार हो चुका था।

Also Read: दो युवको ने आदिवासी लड़की के साथ किया दुष्कर्म, भेजे गए जेल

हत्या की खबर पाते ही एसएसपी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता, एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ, सीओ कोतवाली वीपी सिंह तीन थाने की फोर्स और फोरेंसिक एक्सपर्ट के मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर छानबीन शुरू कर दी है।

मृतक डॉ. कफील खान के छोटे मामा थे। पुराने रईस होने की वजह से शहर में कई जगह इनका जमीन का विवाद भी चल रहा था। कई मामले में न्यायालय में विचाराधीन हैं।

जानकारी के मुताबिक, तीन भाइयों में सबसे छोटे नुसरत उल्लाह खां रोजाना ही रात में खाना खाने के बाद पड़ोसी सिराज तारिक के घर में कैरम खेलने जाते थे। शुक्रवार की रात दस बजे के करीब वह कैरम खेलने गए थे। ग्यारह बजे वह वहां से घर के लिए लौट रहे थे।

Also Read: पीएम मोदी ने जिस पुल का किया था शिलान्यास, उसे बनाने के लिए नहीं मिल रहे ठेकेदार

घर के अंदर से ही रास्ता था मगर वह बाहर के रास्ते अपने गेट पर पहुंचे। आसपास के लोगों के मुताबिक एक बाइक सवार वहां पर मौजूद था। वह नुसरत के कंधे पर हाथ डालकर बात करते हुए अंदर गया और फिर गेट के अंदर घर में साथ घुसा। आंगन के पास उसने गोली मार दी और वह नीचे गिरकर तड़पने लगे।

गोली की आवाज सुनकर बेटी तायब दौड़ पड़ी। शोर मचाने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए मगर तब तक बदमाश फरार हो गए थे। लोग उन्हें अस्पताल ले जाते इसके पहले ही उनकी मौत हो गई थी। बदमाशों ने आंख के नीचे, मुंह के बीच में गोली मारी है। पुलिस बदमाश और हत्या के वजह की तलाश में जुटी है। क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी।

Also Read: Netflix अपने ग्राहकों को दे रहा है 5 रूपये में महीने भर का प्लान, जानिए किन्हे मिलेगा ये खास ऑफर

आंख के नीचे गोली मारकर हत्या की गई है। आरोपित और हत्या के वजह की पुलिस पड़ताल कर रही है। पुलिस, क्राइम ब्रांच की टीम लगी है, जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
डॉ. कौस्तुभ, एसपी सिटी

Advertisement
विवादों में घिरे डॉ कफील के छोटे मामा को बदमाशो ने गोली मारकर की हत्या, जाँच में जुटी पुलिस 1