Skip to content
Advertisement

नगरपरिषद झुमरीतिलैया में विवाह भवन और आश्रय गृह बने :- सईद नसीम

Arti Agarwal

विवाह भवन और आश्रय गृह इस दो चीजों के बनने से यहां की जनता को काफी लाभ मिलेगा। नगर परिषद झुमरीतिलैया क्षेत्र के अंतर्गत विवाह भवन नहीं होने के कारण लोगों को मंहगे होटल या निजी क्षेत्र में जाना पड़ रहा है। जो काफी मंहगे और गरीबो की पकड़ से बाहर की चीज होती जा रही है। उक्त बातें कांग्रेस नेता सईद नसीम ने नगर विकास विभाग रांची को पत्र लिखकर अवगत कराते हुवे विवाह भवन व आश्रय गृह का निर्माण करने की मांग की उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से विवाह भवन की मांग होती रही है। आमजनो के पास पर्यप्त निजी जगह नही होने के कारण यहां की आम जनता के लिए विवाह भवन की बहुत ही आवश्यकता है। विवाह भवन बनने से समाज के गरीब लोगों के साथ साथ सभी वर्गों को फायदा मिलेगा। विवाह भवन ऐसा बने जहां एक ही छत के नीचे अनेक प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो। जिससे सभी वर्ग के लोगों का कम खर्च में कार्य संपन्न हो पाये। वहीं सईद नसीम ने कहा कि आश्रय गृह बनने से ऐसे लोग जिनको किसी कारणवश ट्रेन या बस छूट जाती है तो ऐसे लोगों को कम खर्च में आश्रय गृह के कमरे उपलब्ध हो सकें। फिलहाल कोई आश्रय गृह नही होने से मंहगे होटल का सहारा लेना पड़ता है। जिले के विभिन्न स्थानों से लोग बस या रेल पकड़ने झुमरीतिलैया आते है ऐसे में जिन लोगो के पास पैसे नही होते उन्हें स्टेशन के फर्श या बस स्टैंड पर रात बिताते देखा जा सकता है उनकी कठिनाई को समझा जा सकता है। सईद ने कहा कि दोनों ही मांग जनहित को देखते हुवे अविलंब विवाह भवन व आश्रय गृह का निर्माण कराया जाता है तो इससे सीधे जनता को फायदा मिलेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
नगरपरिषद झुमरीतिलैया में विवाह भवन और आश्रय गृह बने :- सईद नसीम 1