झारखण्ड की राजधानी राँची में भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा हुनर हाट का आयोजन किया गया. हुनर हाट का उद्घाटन राज्यसभा संसद मुख़्तार अब्बास नकवी और भारत सरकार में आदिवासी कल्याण मंत्री सह खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा ने सयुंक्त रूप से किया। भाजपा सांसद संजय सेठ, रांची विधायक सीपी सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान स्थित कई अन्य नेता मौजूद रहे.
Also Read: सीएए, एनआरसी पर बड़ा फैसला लेने की तैयारी में हेमंत सरकार, जानिए क्या हो सकता है फैसला
हुनर हाट का आयोजन 29 फरवरी से लेकर 8 मार्च तक होना है जिसमे तक़रीबन 22 राज्यों के हुनर मंद लोगो के द्वारा स्टॉल लगाया है. जिसका मकसद अल्पसंख्यक समुदाय के कला को निखरना है. राँची के हरमू मैदान में पहली बार हुनर हाट का आयोजन किया गया है.
Also Read: भाजपा प्रतिनिधित्वा मंडल के साथ लोहरदगा जायेंगे बाबूलाल मरांडी, दंगा पीड़ितों से करेगा मुलाकात
हुनर हाट का आयोजन सबसे पहले दिल्ली में किया गया था, जिसमे पीएम मोदी ने एक स्टॉल से लिट्टी चोखा खाया था जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ. दिल्ली के बाद राजधानी रांची में भी इसका आयोजान किया गया है. इस हुनर हाट में देशभर के चित्रकार, शिल्पकार भी हिस्सा ले रहे है.