राज्य भर में 5 मार्च से 11वीं की परीक्षाएं होनी है। पूरे राज्य में कई ऐसे विद्यालय तथा महाविद्यालय है जहाँ के छात्र/ छात्राओं को परीक्षा प्रवेश पत्र के लिए दौड़ाया जाता है और कई बार ऐसा भी होता है कि विद्याथियों को प्रवेश पत्र नहीं मिल पाता है और उनकी परीक्षाएं छूट जाती जिससे उनका एक साल पूर्ण रूप से बर्बाद हो जाता है। ऐसा ही मामला कोडरमा जिला के जगन्नाथ जैन महाविद्यालय में घटित हुई।
Also Read: भारत में प्रत्येक उपयोगकर्ता प्रत्येक महिने 11.2GB डेटा का कन्जूयम करता है, जानिए पूरी रिपोर्ट
विद्यार्थियों ने महाविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया की प्रवेश पत्र के लिए जगन्नाथ जैन महाविद्यालय में छात्रों को पिछले कुछ दिनों से आज-कल करके दौड़ाया जा रहा था। जिससे सभी छात्र परेशान थे और असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इसकी सूचना विद्यार्थियों ने छात्र नेताओं को दी और उनके नेतृत्व में मो. सद्दाम, सदानंद और आदि नेताओं ने महाविद्यालय के मुख्य द्वार को जाम कर दिया गया और कई तरह के नारे लगाए गए।
Also Read: राँची की निर्भया को मिला इंसाफ, सभी दोषियों को मिली उम्रकैद की सजा
जिसके उपरांत महाविद्यालय के प्रशासन द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात करके उक्त बातें को बताया गया।और उसके फल स्वरूप छात्रों को 2 घंटे के बाद महाविद्यालय द्वारा सभी छात्रों को परीक्षा प्रवेश पत्र निर्गत करवाया गया इस धरना में सैकड़ों छात्र उपस्थित थे। इसमें मुख्य रूप से ताज रजा खान, पंकज दास, ऋषि कुमार आशीष कुमार मोहन कुमार समीरअंसारी, अहमद हुसैन, पिंकी कुमारी मंटू कुमार आदि छात्रों ने भाग लिया।