Skip to content
Advertisement

नवविवाहिता के हत्या मामले में सीएम ने दिए जाँच के आदेश, मामले की जाँच में जुटी पुलिस

Shah Ahmad

कोडरमा जिला के मरकच्चो प्रखंड के मरकच्चो थाना क्षेत्र के पंचायत पपलो के ग्राम बेको में सोमवार को एक नवविवाहिता अंजलि कुमारी का शव पुलिस ने उनके घर के एक कमरे से बरामद किया था. मृतक अंजलि कुमारी की उम्र तक़रीबन 20 वर्ष होगा जिसकी शादी दस महीने पहले रवि कुमार राणा नमक एक व्यक्ति से हुई थी. मृतक की माता ने थाने में आवेदन देकर अंजलि कुमारी के ससुराल वालो पर हत्या का आरोप लगाया है.

Advertisement
Advertisement

WhatsApp Image 2020-03-03 at 7.34.37 PM.jpeg

ट्विटर पर सीएम को मिली शिकायत, कोडरमा उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को दिए जाँच के आदेश:

मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत पपलो के ग्राम लोहरानावाडीह(बेको)में सोमवार को एक नवविवाहिता अंजलि कुमारी पति रविकुमार राणा की शव मकान के एक रूम मे मिला था जबकि प्रथम दृष्टि से ग्रामीण लोगो का कहना था कि इसकी हत्या की गई है वही सोमवार को लड़की के घर वालो ने मरकच्चो थाना में आवेदन देकर पति रविकुमार राणा, ससुर राजकुमार राणा, देवर शशि राणा, दीपू राणा एवं सास बसन्ती देवी पर मामला दर्ज कराया है.

अंजलि कुमारी की हत्या के आरोप को ले एक युवक ने सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर दिया जिसके बाद सीएम ने जैसे ही अपने ट्विटर अकॉउंट से कोडरमा उपयुक्त और कोडरमा पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया गया. प्रशासन भी हरकत में आ गयी और मामले की जाँच करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इस मामले की जाँच के लिए कोडरमा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ग्राम लोहरानावाडीह पहुँच कर जानकारी लिये इस दौरान मरकच्चो थाना प्रभारी शिवबालक यादव, एसआई सलीम लुगुन के साथ पुलिस जवान भी मौजूद थे.

Report by: MD Jawed

Advertisement
नवविवाहिता के हत्या मामले में सीएम ने दिए जाँच के आदेश, मामले की जाँच में जुटी पुलिस 1