सिल्ली विधानसभा के सोनाहातू प्रखंड जमुदाग पंचयात सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में सिल्ली विधायक सह आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी भाग लिया।
Also Read: बजट पेश होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- हमने शासन के रथ को झोपड़ियों की ओर मोड़ दिया है
आजसू सुप्रीमो सह सिल्ली विधायक सुदेश महतो सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. जहाँ उन्होंने कहा की शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करना, खेत तक पानी पहुँचाना, हर घर मे शुद्ध पेयजल पहुंचाना, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है. सुदेश कुमार महतो ने लोगों सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम एक परिणाम देकर जाएगा,कार्यक्रम के माध्यम से राशन,पेंशन एवं आवास की समस्याओं को खत्म करने की तैयारी है इन योजनाओं में पारदर्शीत रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि योजनाओं को धरातल में ला कर योजनाओं से रोजगार सृजन करना भी प्राथमिकता होगी।
Also Read: मनरेगा योजनाओ में धडल्ले से हो रहा है जेसीबी मशीन का इस्तेमाल, मूकदर्शक बने है अधिकारी
Also Read: बाघिन का शिकार हुआ युवक, मौके पर हुई मौत
मौके पर राँची जिला परिषद अध्यक्ष सुकरा मुंडा,केन्द्रीय सचिव संजय सिर्द्धाथ, विधायक प्रतिनिधि श्री श्याम कुमार महतो,बीडीओ कुमुद कुमार झा, सीओ पेयारेलाल,सीडीपीओ,चिकित्सा प्रभारी,थाना प्रभारी ,विद्युत विभाग,कृषि ,सहकारिता,वन,आपूर्ति,पेयजल स्वच्छता, शिक्षा, मनरेगा, बिजली,सिंचाई JSLPS आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।