Skip to content
Advertisement

होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, पुलिस ने कहा अफवाहों से बचे

Shah Ahmad

हिन्दुओ के प्रमुख त्योहार होली को लेकर बुधवार को नवलशाही थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान ने किया एवं संचालन समाजसेवी बेदु साव ने किया। थाने में दोनों समुदाय के प्रबुद्ध लोगों ने थाना प्रभारी से होली के दिन में पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती वाहन करने की अपील की वही थाना प्रभारी ने होली के त्यौहार में रंग में भंग ना हो इसलिए लोगों को शराब का सेवन ना कर लोगों को भाईचारे की के साथ एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर भाईचारे का मिसाल कायम करें

Advertisement
Advertisement

Also Read: नवविवाहिता के हत्या मामले में सीएम ने दिए जाँच के आदेश, मामले की जाँच में जुटी पुलिस

वहीं अभिभावकों को नाबालिक को दो पहिया वाहन ना चलाने दें तथा राह चल रहे राहगीरों के ऊपर जबरजस्ती रंग ना डाले।अफवाओं में ना पड़े,असमाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान दे। बैठक में उपप्रमुख संगीता देवी, समाजसेवी महावीर यादव,समाजसेवी भीम साव, रामेश्वर राणा, किशोर यादव,गोबिन्द सिंह, सुबराती खान, न्यूम खान, कलीम उद्दीन,रामधनी यादव, प्रिशिक्षु एसआई सुनील पासवान, प्रिशिक्षु एएसआई उमेश, एएसआई देवब्रत सिंह,एसआई आशीष हसदा,एसआई भोला राम,एसआई हेमलाल यादव मौजूद थे.

Also Read: मनरेगा योजनाओ में धडल्ले से हो रहा है जेसीबी मशीन का इस्तेमाल, मूकदर्शक बने है अधिकारी

मरकच्चो थाना परिसर में भी हुई शांति समिति की बैठक:

WhatsApp Image 2020-03-04 at 5.21.24 PMमरकच्चो थाना परिसर में होली त्यौहार शांति सौहार्द तरीके से मनाने को लेकर बुधवार को की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचलाधिकारी रामशुमन प्रसाद व संचालन थाना प्रभारी शिवबालक यादव ने किया। बैठक में उपस्थित समाज सेवियों के बीच होली त्यौहार शांति सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर चर्चाएं की गई। इस दौरान जीप सदस्य कैलाश प्रसाद यादव ने कहा की मरकच्चो प्रखण्ड में हमेशा शांति सौहार्द का परिचय के साथ होली त्यौहार मनाई गई है और आनेवाले होली त्यौहार भी शांतिपूर्ण होगी ।

Also Read: Koderma: कार और बाइक के बीच हुई टक्कर, चार लोग घायल

वहीं बीडीओ शुकेशनी केरकेट्टा ने कहा की होली त्यौहार प्रेम और सौहार्द तरीके से मनाने का त्यौहार है और मैं प्रखण्ड के सभी लोगों से आग्रह और उम्मीद करती हूं की हसी खुशी और शांतिपूर्ण तरीके से होली त्यौहार मनावें वहीं अंचलाधिकारी रामशुमन प्रसाद ने कहा की होली त्यौहार शांति और खुशी का प्रतीक है इसलिए भाईचारगी और शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार को मनावें और व्हाट्सप्प, फेसबुक के चक्कर में और अफवाहों में नहीं फसे और किन्हीं को कहीं असमाजिक तत्व नजर आता हो तो बगैर वायरल किए हुवे प्रशासन को इसकी सूचना दें। और इस तरह की बातों को लेकर किसी के साथ उलझन पैदा नहीं करें।

Also Read: बजट पेश होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- हमने शासन के रथ को झोपड़ियों की ओर मोड़ दिया है

वहीं कार्यक्रम के अंत मे थाना प्रभारी शिवबालक यादव ने कहा की मरकच्चो थाना क्षेत्र में हमेशा होली त्यौवहार शांतिपूर्ण रही है और उम्मीद करता हूं की इसबार भी होली त्यौहा शांतिपूर्ण होगी अगर कहीं भी किन्ही को कोई उपद्रवी नजर आवे तो तुरंत थाना को इसकी सूचना दें पुलिस प्रशासन हमेशा मरकच्चो की जनता की सेवा में मौजूद रहेगी। वहीं कार्यक्रम के अंत में उस्थित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दिए।मौकेपर एसआई लव कुमार,एएसआई डीके मण्डल,सलीम लुगुन,दिलशाद अली,जीप सदस्य कैलाश प्रसाद यादव,मुखिया सुरेंद्र यादव,बिजय सिंह,रंजीत कुमार सिंह,मो खलील,मो शरफुदिन,विनेश राणा,शम्भू सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Advertisement
होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, पुलिस ने कहा अफवाहों से बचे 1