Skip to content
Advertisement

डीवीसी को बकाया राशि देने पर बनी सहमति, डीवीसी अब नहीं काटेगा बिजली

Shah Ahmad

कुछ दिनों से झारखण्ड के कई जिलों में डीवीसी के द्वारा बिजली बिल बकाया होने की वजह से 24 घंटे में से 18 घंटे बिजली काटी जा रही थी और सिर्फ 6 घंटे ही बिजली सप्लाई की जा रही थी. डीवीसी का झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड पर नवंबर 2019 तक 4955 करोड़ रुपए बाकि थे जिसकी वसूली के लिए डीवीसी बिजली सप्लाई में कटौती कर रहा था.

Advertisement
Advertisement

Also Read: अधूरा पड़ा है सोलर जलमीनार का काम, पानी के लिए तरसते है लोग, अधिकारी भी है मौन

डीवीसी के साथ बकाया राशि को लेकर जारी गतिरोध को दूर करने का ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के प्रयास को सफलता मिली. ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के सीएमडी एल ख्‍यांग्‍ते ने डीवीसी के अधिकारियों संग की मैराथन बैठक की. बैठक के बाद बिजली बहाल करने पर सहमति बन गई. डीवीसी ने सभी 7 जिलों में बिजली बहाल कर दी है. जेबीवीएनएल अधिकारियों के साथ समझौता हो गया. इसको लेकर एमओयू साइन हो गया. हर महीने नियमित बकाया 170 करोड़ देने पर सहमति बनी. वहीं डीवीसी को 400 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया.

Also Read: फुरकान अंसारी ने आरपीएन सिंह को बताया सौदेबाज, कहा पैसे के भूखे है झारखण्ड कांग्रेस प्रभारी

डीवीसी के बकाया राशि को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने भी डीवीसी के रवैये पर सवाल खड़े किये थे तो वही बरही से कांग्रेस विधायक उमशंकर यादव ने सदन के अंदर पूर्व की रघुवर सरकार पर बकाया राशि का ठीकरा फोड़ते हुए कहा की उनकी गलतियों की वजह से ही आज झारखण्ड के लोग अँधेरे में रहने को मजबूर है.

Advertisement
डीवीसी को बकाया राशि देने पर बनी सहमति, डीवीसी अब नहीं काटेगा बिजली 1