Skip to content

जनविरोधी नीतियों पर चल रही है नगरपरिषद :- सईद नसीम

Arti Agarwal

Koderma: नगर परिषद झुमरीतिलैया द्वारा स्टैंड चिल्ड्रन पार्क एवं पार्किंग व सड़कों पर लगने वाले दुकान व पार्किंग स्थल के मूल्य में 2 की जगह 4 से 5 तथा पांच की जगह में 10 की शुल्क धड़ल्ले से ही दोगुुना बढ़ा देना पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आमजन, ठेला सड़को के किनारे दुकान लगाने वालों से नगर परिषद द्वरा मनमाने तरीके से बढ़ाए गए शुल्क से भारी रोष है। उक्त बातें कांग्रेस नेता सईद नसीम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बढ़े शुल्क को जनविरोधी बताते हुवे कहा कि अपनी रोजी-रोटी बचाने के लिए कोई भी ठेला वाला या दुकानदार खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। इनसे प्रतिदिन शुल्क भी लिया जाता है और अतिक्रमण के नाम पर परेशान भी किया जाता है। सड़को पर अपनी दुकान चलाने वाले के परेशानी को समझना आवश्यक है। इस मंहगाई व मन्दी के दौर में मुश्किल से परिवार का पालन पोषण करते हैं, लेकिन अब एकाएक शुल्क दोगुना से भी अधिक बढ़ाकर उन अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। इधर पार्किंग के नाम पर भी शुल्क में बढ़ोतरी करना जंहा आये दिन मोटर साईकिल चोरी नही रुक रही है जब जरूरत पार्किंग को सुव्यवस्थित कर आम जनों को जगरूक करना था ऐसे शुल्क की बढ़ोतरी नगरपरिषद की जनविरोधी नीति को दर्शा रहा है। सईद नसीम ने कहा कि शहर की पक्की दुकानों व बड़े लोगों से नगर परिषद किराया व टैक्स वसूल नहीं कर पाती है तो गरीबों को टारगेट किया जा रहा है। जिससे नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।वंही चिल्ड्रन पार्क जो शहर के लोगो बच्चो का मनोरंजन व प्रकृतिक मनमोहक स्वछता प्रदान कर रही थी उसकी भी शुल्क बढ़ोतरी करना आमजनो पर बोझ डालने जैसा है। ऐसे मे सईद नसीम ने नगर परिषद के इस निर्णय को वापस लेने की मांग करते हुवे कहा कि परिवार का भरण पोषण करने हेतु ऐसे दुकानदार को कभी अतिक्रमण तो कभी परिषद के कर्मियों द्वारा प्रताड़ित करने हेतु जबरन परिषद कर्मियों से दुकाने हटाने की धमकी दी जाती रही है।पूर्व में भी नगर परिषद द्वारा सो 100 का रसीद दुकान आवंटन के नाम पर काटी गई है।परन्तु दुकानदारों की स्तिथि आज भी जस की तस बनी हुई है। पहले इन लोगो को व्यस्थित करना चाहिए नगरपरिषद को इन सब से किया वादा पूरा करना चाहिए तब शुल्क की बात होनी चाहिए।अगर सड़को पर ठेले लगाने वालों से अनावश्यक शुल्क की मनमानी को नहीं रोका गया तो हम आंदोलन करने को पीछे नहीं हटेगे।