Skip to content

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में एक दिवसीय योग शिविर क़ा आयोजन

Arti Agarwal

मरकच्चो: उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनेडीह डेब्वा में किया गया। शिविर में बच्चों को भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, उदगिथ योगाभ्यास कर कोरोना से बचने के उपाय बताया गया ईस दौरान जिला योग प्रचारक रामपुकार जी ने कोरोना से बचने के लिए सैनिटाईजर बनाने का घरेलू उपाय बताए निम, तुलसी, एलोवेरा, कपुर, फिटकरी को उबाल कर छान ले ओर हाथों में लगाए हाथ को साबुन से धोए जिससे हम सभी कोरोना से बचे रहेगें साथ ही सभी से अपिल किए की प्रतेक दिन योग करे गिलोय, मुलेठि, तुलसी का काढा पिएं ईस मौके पर योग शिविर में प्रधानाचार्य सह शिक्षक अरुण यादव, विनोद कुमार यादव, सुरेश सिंह, वीरेंद्र कुमार वर्णवाल, मनीष कुमार राणा, रिंकू कुमारी, सपना कुमारी , प्रियंका कुमारी , शिवम कुमार, सुमन कुमार पवन कुमार ,कुंदन सिंह व सैकड़ो छात्र छात्रएं उपस्थित थे

  • पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में एक दिवसीय योग शिविर क़ा आयोजन 1
  • पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में एक दिवसीय योग शिविर क़ा आयोजन 2