Skip to content
Advertisement

हेमंत सरकार से है उम्मीद भूमि कब्जे को लेकर पूर्व मंत्री बाउरी से की थी शिकायत,नहीं हुई कार्यवाही

झारखण्ड में भूमाफियाओ का बोल-बाला अपने चर्म सीमा पर है, कही सरकारी विद्यालय की जमीन बेच दी जाती हो तो कही भूमि सुधार मंत्री रहे अमर बाउरी के आदेश के बाद भी कुछ नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement

मामला बोकारो जिला अंतर्गत चास अंचल पो- चास थाना चास, के अंदर वार्ड नो-04 ( चीरा चास ) का है. पीड़ित अशोक चौधरी का कहना है की मैं लगातार 3 सालो से सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगा रहा हूँ. मंत्री से लेकर अधिकारी तक को मामले से अवगत करवा चूका हूँ लेकिन अब तक भूमाफियाओ के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है.

बताये गए उक्त स्थान पर खता संख्या-01, प्लोट नो- 1206, रकवा 0.17 जमीन जो की हमारे नाम से अंकित है जिसके सभी कागजात हमारे पास मौजूद है. पूर्व सरकार में मंत्री रहे अमर कुमार बाउरी के द्वारा भी जाँच करने का निर्देश देते हुए कार्यवाही करने का निर्देश अधिकारियो को दी गयी लेकिन किसी भी प्रकार की कार्यवाही भूमाफियाओ के खिलाफ अबतक नहीं हुई है. जबकि कई ऐसे अधिकारी है जो भूमाफियाओ को सहयोग कर रहे है.

अशोक कुमार चौधरी का कहना है की सरकारी अधिकारियो की लापरवाही की वजह से अब तक मेरी जमीन को भूमाफियाओ से मुक्त नहीं किया जा सका है. झारखण्ड की वर्तमान सरकार से हमारी मांग है की हमारे साथ न्याय करे.

Advertisement
हेमंत सरकार से है उम्मीद भूमि कब्जे को लेकर पूर्व मंत्री बाउरी से की थी शिकायत,नहीं हुई कार्यवाही 1