Skip to content

डीजीपी एमवी राव ने पुलिसकर्मियो को दी नसीहत, कहा मजबूर लोगो के साथ न हो गलत व्यवहार

झारखण्ड के नवनियुक्त डीजीपी एमवी राव ने पुलिस कर्मियों से कहा है की पुलिसकर्मी मजबूर लोगो का साथ दे और ध्यान रखे की उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो.

डीजीपी एमवी राव ने साथी पुलिस कर्मियों को ये नसीहत दी है की यदि दूसरे राज्य का कोई व्यक्ति झारखंड में फंस गया है और वो अपने राज्य जाना चाहता है तो पुलिसकर्मी उन्हें न रोके बल्कि उन्हें अपने राज्य जाने में मदद करे. और जो भी लोग दूसरे राज्य से झारखण्ड आना चाहते है उन्हें भी आने दिया जाये। लेकिन इस बात का ख्याल रखे की उनकी स्वास्थ्य की जाँच हो गयी हो तभी अंदर और बाहर जाने दिया जाये।

उन्होंने कहा की ऑन ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों की खाने की व्यवस्था की जा रही है ताकि ड्यूटी के समय उन्हें खाने के लिए दूर जाना न पड़े. कोरोना वायरस से बचने के लिए घरो में रहना ही सबसे बेहतर है. ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मी जनता के बीच 24 घंटे है ताकि वो लोगो को इसके बारे में सही जानकारी दे सके ताकि कोरोना से बचा जा सके.