Skip to content
Advertisement

जनवितरण दुकानदारों के साथ वार्ड पार्षद नाजिया असलम एवं पूर्व वार्ड पार्षद मो०असलम ने इस आपदा से निपटने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक अपने कार्यालय में रखी

आज दिनाँक 31/03/2020 को वार्ड संख्या 22 के सभी जनवितरण दुकानदारों के साथ वार्ड पार्षद नाजिया असलम एवं पूर्व वार्ड पार्षद मो०असलम ने इस आपदा से निपटने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक अपने कार्यालय में रखी बैठक सोसल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए किया गया, एवं सभी दुकानदारों से आग्रह करते हुए पार्षद ने कहा कि अपने दुकान में crona जैसी महामारी से बचने के लिए सोसल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए 3 फिट पर रेखा बना कर कार्डधारी को राशन वितरण करे,एवं सभी कार्ड धारियो को सरकार के निर्देशानुसार 2 महीने का राशन नियमानुसार दे इस विपत्ति के घड़ी में किसी तरह का अनियमितता बर्दास्त नही किया जायेगा,और सभी कार्डधारियो को राशन मिले यह सुनिश्चित करे,दुकान में आने वाले सभी उपभोक्ताओ से तथा वार्ड के सभी नागरिकों से मेरा नम्र निवेदन है जिला प्रशासन का सहयोग करे,लॉक डाउन में अपने घरों से न निकले,हम इस महामारी आपदा से खुद ही बचाव करे तभी समाज और देश-प्रदेश बचेगा,पूर्व वार्ड पार्षद मो०असलम ने कहा कि मैं पार्षद प्रतिनिधि होने के नाते इस विकट परिस्थिति में वार्डवासी के बचाव के लिए हर वक्त आपके साथ रहूँगा कहीं भी कोई अनियमितता या गड़बड़ी हो तो मुझे किसी वक्त भी सूचित कर सकते है मैं हमेशा आपके साथ खड़ा मिलूँगा,
उन्होंने भी वार्ड के साथ पूरे हिंदपीढ़ी वासियो से अपील करते हुए कहा कि अपनी सुरक्ष और समाज देश की स्वास्थ्य की सुरक्षआ आपके हाथ में है लॉक डाउन के नियमो का पालन करे किसी भी हालात में बिना जरूरत के घर से बाहर न निकले तब ही हम सभी की हिफाजत कर पाएंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
जनवितरण दुकानदारों के साथ वार्ड पार्षद नाजिया असलम एवं पूर्व वार्ड पार्षद मो०असलम ने इस आपदा से निपटने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक अपने कार्यालय में रखी 1