Skip to content
Advertisement

जमुआ थाना क्षेत्र गैस की कालाबाज़ारी का मामला आया सामने, थाना प्रभारी ने ने लगायी फटकार

Shah Ahmad

पुरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में झारखण्ड भी पूरी तरहा से लॉक डाउन हो चूका है. जहाँ लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे है वहां पुलिस सख्ती से साथ पेश आ रही है. गिरिडीह जिला के जमुआ थाना क्षेत्र में गैस की कालाबाज़ारी का मामला सामने आया है. गैस की कालाबाजरी करने वाले को पुलिस ने जमकर फटकार लगाया।

Advertisement
Advertisement

Also Read: रांची जिला प्रशासन ने की अपील, 16 मार्च को दिल्ली से रांची आये राजधानी B1 के यात्री प्रशासन को दे सूचना

गैस की कालाबाजरी करने वाले एक शख्स ने गैस सिलिंडर को गैस गोदाम में रखने की बजाय मेडिकल की दुकान में रखा था. पुलिस ने जब ये पूछा की गैस की होम डिलीवरी करने का आदेश हुआ है तो फिर क्यों ये गैस गोदाम में न हो कर मेडिकल में रखा गया है. गैस रखने वाले ने पुलिस को गोल मटोल जवाब दिया जिससे पुलिस संतुष्ट नहीं हुई और जमकर फटकार लगते हुए गैस की होम डिलीवरी करने का आदेश दिया।

मालूम हो की केंद्र सरकार ने बीपीएल परिवारों को तीन महीनो तक उज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस देने का ऐलान किया है. लॉकडाउन होने की वजह से गैस एजेन्सियो को साफ निर्देश दिया गया है की गैस सिलिंडर को ग्राहकों के घरो तक होम डिलीवरी के माध्यम से पहुंचना है लेकिन कुछ लोग ऐसा करते हुए नहीं दिख रहे है.

Advertisement
जमुआ थाना क्षेत्र गैस की कालाबाज़ारी का मामला आया सामने, थाना प्रभारी ने ने लगायी फटकार 1