अन्य राज्यों की तुलना में झारखण्ड में कुछ दिनों पूर्व कोरोना पॉजिटिव एक भी मरीज नहीं था लेकिन अब इसकी संख्या बढ़ कर तीन हो गयी है, झारखण्ड की राज्यधानी रांची से पहला कोरोना पोस्टिव मिलने के बाद हड़कम मच गया था. जिसके बाद दूसरा मामला हज़ारीबाग़ से आया जहाँ एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
Also Read: पीएम की अपील पर बत्ती बुझेगी आज, पावर ग्रिड को संभालना होगी चुनौती, तो वही कांग्रेस हुई हमलावर
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के चंद्रपुरा से एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी पुष्टि जिला उपायुक्त ने कर दी है. तीसरा कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लोगो को और सतर्क रहने की जरुरत है. बोकारो में मिला कोरोना का तीसरा पॉजिटिव जानकारी के अनुसार बांग्लादेश से लौटा है.
A woman from Bokaro with travel history to Bangladesh tests positive for Coronavirus. Three couples had visited Bangladesh recently, all under quarantine; Total number of positive cases in Jharkhand is 3: Jharkhand Health Secretary Nitin Madan Kulkarni
— ANI (@ANI) April 5, 2020
वहीं इससे पहले रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के मस्जिद से सोमवार को 18 विदेशियों समेत 24 लोगों को पुलिस ने बरामद किया था, जिसके बाद सभी को क्वारंटाइन के लिए खेलगांव में शिफ्ट किया गया था. जहां से सभी के सैंपल जांच के लिए लिया गया था. जांच के बाद एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवती मलेशिया की रहने वाली है और तबलीगी जमात में धर्म प्रचार के लिए भारत आई हुई थी. जमात के अन्य लोगों के साथ हिंदपीढ़ी स्थिति मस्जिद से सभी को पुलिस ने निकालकर क्वारंटाइन के लिए भेजा था. जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी.
वहीं दूसरा मरीज हजारीबाग के विष्णुगढ़ से मिला था जो बंगाल के आसनशोल से आया था. तबीयत खराब होने के बाद उसके सैंपल की रिम्स में जांच की गई थी, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.