लॉकडाउन में शराब पर पुरे तरीके से प्रतिबंध लगा दिया गया है. कोई भी न तो शराब का निर्माण कर सकता है और न ही बेच सकता है. लेकिन चोरी-छुपके कुछ लोग देशी शराब का निर्माण अवैध तरीके से कर रहे है. ये सब प्रशासन के नाक के निचे हो रहा है.
Alao Read: झारखण्ड में मिला कोरोना पॉजीटिव का चौथा मरीज, हिंदीपीढ़ी की एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है
कुछ दिनों पूर्व एक युवक ने डीजीपी एम.वी राव को ट्वीट करते हुए कहा की कोडरमा जिले के जयनगर प्रखंड अंतर्गत ग्राम चुटियारो में अवैध तरीके से शराब का निर्माण किया जा रहा है. जिससे लॉकडाउन का उल्लघंन साफ़ देखा जा सकता है. शराब का सेवन करने के लिए काफी लोग एक जगह इकठ्ठा होते है जिसके कारण लॉकडाउन का उल्लघंन हो रहा है.
महोदय, मिले सूचना को संज्ञान लेते हुए जयनगर पुलिस द्वारा कल चुटियारो गांव के आसपास इलाकों में अवैध शराब के खिलाफ छापामारी की गई। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगा। @MVRaoIPS @dckoderma @JharkhandPolice https://t.co/yZwJgHc76K pic.twitter.com/id2zM2kEML
— Koderma Police, Jharkhand (@spkoderma1) April 6, 2020
डीजीपी एम.वी.राव ने कोडरमा पुलिस को मामले की जाँच करने का निर्देश दिया जिसके बाद कोडरमा पुलिस ने रविवार को चुटियारो सहित आस-पास के गाँव में विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापेमारी कर उन्हें ध्वस्त कर दिया है.