वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए लागू हुए लॉकडाउन के कारण गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों के बीच दो वक्त की रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है । इस त्रासदी के समय प्रशासन, समाजसेवी, दानदाता और आम नागरिक भी एकजुट होकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं.
Also Read: सर्वदलीय बैठक में बोले सीएम “जो लोग रोग छुपा रहे हैं, वे मौत को दावत दे रहे हैं”
जगह जगह पर असहाय लोगों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था की जा रही है ईस दौरान चतरा लोकसभा प्रत्याशी वरिष्ठ राजद नेता सुभाष यादव कोडरमा जिला के हर जरूरतमंद व व असहाय लोगो के बीच लगातार राशन मुहैया करा रहे हैं.
Also Read: गुमला: मुस्लिमों द्वारा थूककर कोरोना फैलाने की अफवाह के बाद हुई झड़प में युवक की मौत
शुक्रवार को राजद नेता सुभाष यादव के निर्देश पर मरकच्चो मे राशन मुहैया कराया गया राजद जिला अध्यक्ष रामधन यादव , प्रदेश महासचिव जावेद अख्तर के नेतृत्व मे राशन सामग्री चावल , दाल , आलू , नमक , मसाला , साबुन आदि मरकच्चो थाना के एसआईं लव कुमार को सौपा गया जिला अध्यक्ष रामधन यादव व जावेद अख्तर ने क़हा संकट के इस दौर मे मानवता ही सबसे बड़ा सेवा हैं लॉकडाउन क़ा पालन कर ही करोना को हराया जा सकता हैं.
Also Read: होटवार जेल में भिड़े झारखण्ड के दो पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और एनोस एक्का
आगे उन्होंने कहा की लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूर , किसान , असहाय, गरीब परिवार कोई भूखा ना रह जाए इसलिए राजद परिवार इन लोगो तक राशन पहुंचाने के लिये हर संभव प्रयास कर रही हैं राजद नेता सुभाष यादव के निर्देश पर कोडरमा जिला के हर जरूरतमंद लोगो तक राशन पहुचाने के लिये राजद कार्यकर्ता लगे हुवे हैं मौके पर मुखिया विजय सिंह , समाजसेवी भुनेश्वर यादव , मौ जमाल , पप्पू यादव , अजय यादव , सुवास यादव आदि मौजूद थे