झारखंड में कोरोना के तीन और मरीज मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। जिसमें दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। मंगलवार को रांची के रिम्स में तीन और मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है। कुल जांच किए गए 182 सैंपल में 3 पॉजिटिव और 179 निगेटिव मिले हैं। मंगलवार को राज्य में मिले 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 2 संक्रमित रांची के हिंदपीढ़ी और एक सिमडेगा के रहने वाले हैं। रिम्स निदेशक डाॅ डीके सिंह ने इन तीन ताजा मामलों की पुष्टि की है।
Also Read: IAS आदित्य रंजन ने बनाया CO-BOT, कोरोना मरीजों को खाना और दवा पहुंचाएगा कोबोट
रायडीह के केमटे कोरकोटोली गांव में सोमवार की रात में स्व. तपेश्वर सिंह की 20 वर्षीय पुत्री गौरी कुमारी की संदेहास्पद मौत हो गयी। उसकी मौत से गांव में दहशत फैल गयी। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी रायडीह थाना और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरकोटोली पहुंच और मृत युवती के खून का नमूना लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्यों ने मंगलवार की शाम में बताया कि लिए गए नमूनि को जांच के लिए रिम्स भेजा जाएगा। ग्रामीण फिलहाल कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।
Content: Dainik Jagran