Skip to content

Amu News: AMU ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ साहसी और मुंहतोड़ जवाब के लिए भारतीय सुरक्षा बलों के अदम्य साहस और पराक्रम की प्रशंसा की

zabazshoaib

Amu News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ साहसी और मुंहतोड़ जवाब के लिए भारतीय सुरक्षा बलों के अदम्य साहस और पराक्रम की प्रशंसा की

hindrashtra.com के एडिटर मुदस्सिर साहब के मुताबिक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने भारतीय सुरक्षा बलों के साथ अपनी अटूट एकजुटता व्यक्त करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान उनके साहसिक और पेशेवर जवाब पर गर्व प्रकट किया है।

यह अभियान हमारी सेनाओं की अतुलनीय वीरता, रणनीतिक कुशलता और अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो असाधारण दक्षता और संकल्प के साथ भारत की संप्रभुता और सुरक्षा की रक्षा कर रहे हैं। एएमयू उनके साहस को सलाम करता है और राष्ट्र की रक्षा में उनके साथ दृढ़ता से खड़ा है।

एएमयू ने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और साथ ही पाकिस्तान द्वारा निरंतर उकसावे की कार्रवाइयों, सीमापार आतंकवाद के समर्थन और बार-बार किए जा रहे संघर्षविराम उल्लंघनों की भी भर्त्सना की है। इस प्रकार की गतिविधियाँ क्षेत्रीय शांति को खतरे में डालती हैं और यह अंतरराष्ट्रीय कानून व मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन हैं।

भारत की निर्णायक सैन्य प्रतिक्रिया पर टिप्पणी करते हुए, एएमयू की कुलपति प्रो. नइमा खातून ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर एक सशक्त संदेश है कि भारत अपनी धरती पर आतंकवाद के लिए शून्य सहिष्णुता रखता है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में, हमारी सशस्त्र सेनाओं ने दुश्मन और पूरी दुनिया को भारत की राजनीतिक इच्छाशक्ति की विश्वसनीयता और सैन्य क्षमताओं की ताकत दिखा दी है। भारत की संतुलित और गैर-उकसाने वाली कार्रवाई यह दर्शाती है कि भारत शांति चाहता है, परंतु वह अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और उसे सुरक्षित रखने का पूरा अधिकार भी रखता है। हम अपनी सशस्त्र सेनाओं के साथ पूरी एकजुटता से खड़े हैं।”

इसी भावना को दोहराते हुए, प्रो-वाइस चांसलर प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर हमारी सशस्त्र सेनाओं की शक्ति और एकता का प्रतीक है। एएमयू देश के साथ खड़ा है, और अपनी सेनाओं के बलिदान और अटूट समर्पण को सम्मान देता है। हमें इस बात पर भी गर्व है कि हमारी सेना एक पेशेवर सेना है, जिसमें महिलाएं भी अग्रिम मोर्चे पर नेतृत्व कर रही हैं।”

पूरा देश अपनी सेनाओं के समर्थन में एकजुट हो रहा है, और एएमयू भी राष्ट्र के साथ मजबूती के साथ खड़ा है, तथा भारत की अखंडता और शांति की रक्षा के लिए अपना पूर्ण समर्थन दोहराता हैं।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों — जिनमें एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस वॉलंटियर्स तथा विभिन्न संकायों और स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल थे — ने पाकिस्तान की उकसावे की कार्रवाई के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत भारत की जवाबी कार्रवाई के समर्थन में डक प्वाइंट से बाब-ए-सैयद तक एक विशाल मार्च निकाला।

अपने हाथों में तिरंगा लिए, एकता और देशभक्ति के नारे लगाते हुए छात्रों ने भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति अपना अटूट समर्थन व्यक्त किया। वातावरण देशभक्ति और राष्ट्रीय संकल्प की भावना से ओतप्रोत था।

मार्च में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने भारतीय सैनिकों की बहादुरी, बलिदान और वफादारी को नमन किया और कहा कि हमारे जाँबाज़ सैनिकों ने देश की रक्षा में हर चुनौती का साहसपूर्वक सामना किया है। उन्होंने लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी और मेजर व्योमिका सिंह के नेतृत्व एवं व्यावसायिक दक्षता की विशेष रूप से सराहना करते हुए कहा कि हालिया ऑपरेशन में उनकी भूमिका ने पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

छात्रों ने भारतीय सेना के साहस और समर्पण को सलाम करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान को दिए गए सशक्त और रणनीतिक उत्तर की सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की संप्रभुता और सुरक्षा की रक्षा में भारतीय सेना की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। छात्रों ने कहा, “हम अपने देश की शांति, सुरक्षा और अखंडता के लिए हर परिस्थिति में तैयार हैं।” उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की बहादुरी और रणनीतिक कौशल हमें गर्व से भर देता है और हम राष्ट्र की सेवा में अपना पूर्ण योगदान देने का संकल्प लेते हैं।

मार्च में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, एनसीसी अधिकारी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, स्कूल शिक्षक और अन्य शिक्षण कर्मचारी भी सम्मिलित हुए। उन्होंने छात्रों के देशभक्ति से परिपूर्ण उत्साह की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।

मार्च का समापन देशभक्ति के नारों और एकता के संदेशों के साथ हुआ, जिसमें एएमयू के छात्रों ने भारतीय सशस्त्र बलों के साथ अपनी अटूट एकजुटता और राष्ट्रीय प्रतिबद्धता को दोहराया।

रैली के अलावा, एनसीसी एएमयू 8 यूपी बटालियन के कैडेट्स ने नागरिक सुरक्षा तैयारी पर एक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया।

आप को बता दे hindrashtra news के एडिटर है मुदस्सिर साहब, AMU के खबरों पर अच्छी पकड़ रखते है। उनका कहना एक तरफ देश के pm modi amu को mini india कहते है और उन्ही के पार्टी नेता आये दिन विवादित टिप्पणी करते है। सवाल यह पर कई खड़े होते है की क्या मोदी के सांसद मोदी की नहीं सुनते या फिर अंदर खाने तय है किसको क्या करना है।

और आए दिन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर आरोप लगाया जाता है आतंकवाद के नर्सरी से लेकर पाकिस्तान समर्थक बताया जाता है पर आप इतिहास को देखेंगे तो पता लगेगा सर सैयद अहमद खान के फॉलोअर्स ने महात्मा गांधी के दौर से लेकर आज नरेंद्र मोदी के दौर तक हिंन्दोस्तान को हिन्दोस्तान बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

और आरोप लगाने से विश्वविद्यालय से जुड़े लोगों को कोई फर्क भी नहीं पड़ता है बस फर्क यह पड़ता है कि सत्ता पक्ष पार्टी का मतलब कि गांव गांव तक पकड़ होना और वहां विश्वविद्यालय से लेकर गलत खबरें फैलाई जाती है जिससे अपने ही देश के विश्वविद्यालय को लेकर कई लोगों के मन में संकोच पैदा करता है।

आज फिर से alig fertinity अपने देश की सेना के साथ खड़ी है।