रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा सहायक पुलिस कर्मियों के सेवा अवधि विस्तार किया जा चूका है। जिसको लेकर झारखंड के पुलिस कर्मियों में बेतहाशा खुशी का माहौल है और सभी पुलिस कर्मियों ने मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का स्वागत और अभिनंदन करते हुए राज्य सरकार के प्रति आभार जताया।
बताते दें कि विगत कुछ दिन पहले 60 हजार पुलिसकर्मियों को क्षतिपूर्ति अवकाश के लिए लंबी मांग को हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली सरकार ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दिया था। लंबे समय से इससे संबंधित फाइल मुख्यमंत्री सचिवालय में लटकी हुई थी। जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दिया।