Giridih: गिरिडीह जिले के उद्योग जगत में उस वक्त हलचल मच गई जब जिले के प्रसिद्ध उद्योगपति सुरेश जालान ने अपने लिए 90 करोड़ रुपये की कीमत वाला प्राइवेट जेट खरीदा. यह जेट शनिवार को स्विट्ज़रलैंड से गिरिडीह के बोडो हवाई अड्डे पर लैंड किया. इस खास मौके पर आयोजित समारोह में 26 जनवरी को इस विमान का उद्घाटन किया गया.


सुरेश जालान झारखंड के प्रमुख उद्योगपतियों में से एक हैं और देश के सबसे अमीर कारोबारियों की सूची में 299वें स्थान पर आते हैं. वह झारखंड के सबसे बड़े कॉर्बन रिसोर्स अलकतरा कारखाने के मालिक हैं, जो अपनी गुणवत्ता और उत्पादन क्षमता के लिए देशभर में जाना जाता है.

मिली जानकारी के अनुसार, यह प्राइवेट जेट अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और इसमें 10 लोगों के बैठने की क्षमता है. उद्घाटन के तुरंत बाद विमान को सिंगापुर के लिए रवाना करने की योजना बनाई.
