Skip to content
Advertisement

Gujrat Police: गुजरात पुलिस का ऐसा अवतार आपने कभी नहीं देखा होगा, प्रोटोकॉल का उपयोग करते हुए एक बच्ची का एक साल बचाया

Advertisement
Gujrat Police: गुजरात पुलिस का ऐसा अवतार आपने कभी नहीं देखा होगा, प्रोटोकॉल का उपयोग करते हुए एक बच्ची का एक साल बचाया 1

Gujrat Police: गुजरात में बोर्ड की परीक्षा चल रही है, एक माता पिता अपनी बेटी को गलत परीक्षा केंद्र पर उतार कर चला गया. बेटी ने 15 मिनट तक अपना रोल नंबर खोजने की कोशिश किया फिर वहां एक पुलिस इंस्पेक्टर की ड्यूटी थी उन्होंने जब देखा कि एक छात्रा काफी देर से परेशान है तब उन्होंने उसकी हॉल टिकट लेकर देखा तब पता चला कि लड़की के पिता जी उसे गलत परीक्षा केंद्र पर उतार कर चले गए हैं और इस बच्ची का असली परीक्षा केंद्र वहां से 20 किलोमीटर दूर है|

Advertisement
Advertisement

परीक्षा में 15 मिनट बचा था पुलिस इंस्पेक्टर ने अपनी सरकारी गाड़ी में लाइट जलाते हुए और हूटर बजाते हुए उस बच्ची को समय से पहले उसके मूल परीक्षा केंद्र पर पहुंचा कर उस बच्ची का एक साल बिगड़ने से बचा लिया.
यह जानकारी गुजरात इंफॉर्मेशन ने अपने ट्विटर हैं डल से ट्वीट करते हुए लिखा कि “गुजरात पुलिस की तत्परता व संवेदनशीलता का एक और उदाहरण देखने को प्राप्त हुआ।बोर्ड इम्तेहान देने गलत केंद्र स्थल पर पहुँची छात्रा की परेशानी को भाँपते हुए वहाँ उपस्थित पुलिस इंस्पेक्टर ने बिना समय व्यर्थ किये अपने सरकारी वाहन से छात्रा को समय पर सही केंद्र पर पहुँचाया।”