Skip to content
[adsforwp id="24637"]

H3N2 Virus: देश में मंडरा रहा H3N2 वायरस का प्रकोप, अब तक 7 लोगों की मौत, इस राज्य में स्कूलों को बंद रखने का आदेश

zabazshoaib

रांचीः कोरोना महामारी जैसे जानलेवा वायरस का प्रकोप अभी ठीक से टला भी नहीं है कि एक और नए वायरस ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। इस वायरस ने अपने प्रकोप से अब तक देश में 7 लोगों की जान ले ली है।

बता दें, इस वायरस का खतरा सबसे ज्यादा बीमार और बुजुर्गों को है। इस खतरनाक वायरस का नाम H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस है। इसकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस वायरस के मामलों में लगातार दुर्घटनाएं देख पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री नमसिवम ने कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है। मंत्री ने पुडुचेरी की कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के सभी स्कूलों को 16 से 24 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है।

H3N2 के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के सभी राज्यों की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है। शॉक वायरस H3N2 से बचाव को लेकर डॉक्टरों ने लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है ताकि वायरस के अधिग्रहण को लेकर जजमेंट रोका जा सके।

H3N2 Virus: H3N2 वायरस के लक्षण:

  • शरीर और सिर में दर्द
  • गले में खरास
  • बुखार
  • खांसी
  • ठंड लगना और थकान
  • नाक से पानी गिरना

H3N2 Virus: डॉक्टरों ने दी एडवाइस :

मेदंता के अनुभवी डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि मुझे लगता है कि लोगों को उचित व्यवहार विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले समूह के मामले में सावधान रहने के लिए बढ़ावा देने की आवश्यकता है।

H3N2 Virus: वायरस से ऐसे करें बचाव :

  • जल्द ही अंधेरा छाने लगें
  • भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें
  • सैनेटाइज़र का इस्तमाल करें
  • सामाजिक दूरी बनाए रखें
  • शरीर में पानी की कमी ना होने दें, अधिक मात्रा में पानी का सेवन करें
  • कुछ समय तक इन सभी गाइडलाइन्स का पालन करें जैसे ही गर्मी का खतरा इस वायरस का खतरा टलना शुरू हो जाएगा। अगर ज्यादा परेशानी हो तो डॉक्टर्स की सलाह लें और सावधानी बरतें।

Story by -Divya Kumari