) के निर्देश पर जिला प्रशासन गंभीरता दिखाते हुए इस मामले के हर पहलुओं पर अपनी जांच टीम को सक्रिय कर दिया है। उपायुक्त कोडरमा मेघा भारद्वाज ने इस संवेदनशील मामले पर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक जांच टीम गठित कर संलिप्त लोगों पर कारवाई के निर्देश दे दिए है। गठित टीम में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी शामिल हैं। इसी क्रम जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच टीम ने पेपर लीक प्रकरण मामले में 12 घंटे के अंदर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ इस कार्य में संलिप्त लोगों पर कारवाई हेतु पुलिस सक्रिय जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस प्रशासन ने बताया कि इस गंभीर मामले पर पुलिस विभाग ने अपने साइबर सेल को विशेष निर्देश देते हुए सोशल मीडिया में चल रहे हर गतिविधियों पर अपनी सुक्ष्म निगरानी के निर्देश भी दिए है।
JAC Board Exam 2025: उपायुक्त की अपील…
उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने इस मामले पर सभी परीक्षार्थीयों से अपील करते हुए कहा है कि वें किसी प्रकार के भ्रामक पोस्ट या सूचना पर ध्यान न दे तथा अपनी परीक्षा की तैयारियों पर अपना ध्यान केंद्रित करें। उपायुक्त ने कहा कि इस तरह के मामले में शामिल असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में किसी प्रकार की अनियमितता होने पर इन नंबरों पर तत्काल सूचित करें
अनुमंडल पदाधिकारी – 9334965707
जिला शिक्षा पदाधिकारी – 9955233428
हीरालाल कुशवाहा लिपिक – 9199875856
अशोक कुमार ऑपरेटर – 8210881592
Advertisement
